Advertisment

तमिलनाडु में कांग्रेस और वाम दोस्त, केरल में एक-दूसरे के धुर विरोधी

दो कम्युनिस्ट पार्टियां - माकपा और भाकपा, तमिलनाडु (Tamilnadu) में कांग्रेस (Congress) के साथ एक राजनीतिक गठबंधन में हैं, लेकिन केरल में वे मुख्य राजनीतिक विरोधी हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Left Congress

सत्ता के लिए विचारधारा को तिलांजलि दी कांग्रेस औऱ वाम मोर्चे ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दो कम्युनिस्ट पार्टियां - माकपा और भाकपा, तमिलनाडु (Tamilnadu) में कांग्रेस के साथ एक राजनीतिक गठबंधन में हैं, लेकिन केरल में वे मुख्य राजनीतिक विरोधी हैं. गठबंधन की राजनीति का क्रम-परिवर्तन और संयोजन दोनों के लिए चुनौतियों को बढ़ा रहा है. कन्याकुमारी लोकसभा (Lok Sabha) के उम्मीदवार विजय वसंतकुमार और नागरकोइल विधानसभा के उम्मीदवारों के पोस्टर एक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) की तस्वीरों के साथ हैं, लेकिन यहां से थोड़ी ही दूरी पर केरल के अंदर कालियाकविलाई ट्रांसपोर्ट चेक पोस्ट पर बिल्कुल अलग ही सीन है. यहां वामपंथी और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त राजनीतिक मुकाबला है.

दोहरा चरित्र
कन्याकुमारी लोकसभा सीट से भाजपा नेता व पार्टी के उम्मीदवार पी. राधाकृष्णन ने कहा, 'यह इन पार्टियों का दोहरा चरित्र है. माकपा ओर भाकपा दोनों राष्ट्रीय दल हैं और कांग्रेस भी है. तमिलनाडु सीमा के उस पार वे एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन यहां वे सभी मित्र हैं. उनके लिए विचारधारा कोई मायने नहीं रखती.' दिलचस्प बात यह है कि कम्युनिस्ट पार्टियों ने कांग्रेस उम्मीदवार कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर विजय वसंतकुमार के लिए प्रचार भी किया है.

यह भी पढ़ेंः इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू भी फिर पीएम बनने के लिए 'राम' भरोसे

माकपा का अलग है सुर
तमिलनाडु के कालियाकविलाई में माकपा के स्थानीय सचिव एम. मरियप्पन ने बताया, 'हम नरेंद्र मोदी और भाजपा की फासिस्ट सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं और सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दलों को इस सरकार को खत्म करना होगा.' केरल में कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई के बारे में पूछे जाने पर मरियप्पन ने कहा, 'केरल में माकपा, कांग्रेस के खिलाफ लड़ रही है और यहां भाजपा का ज्यादा प्रभाव नहीं है. हम केरल में कांग्रेस को हराना चाहते हैं, लेकिन हमने तमिलनाडु में द्रमुक के साथ गठबंधन किया है और कांग्रेस उस गठबंधन का हिस्सा है.'

यह भी पढ़ेंः भारत कोरोना वैक्सीन के निर्यात को नहीं देगा विस्तार, घरेलू मांग पहले

सत्ता के लिए विचारधारा से तौबा
बहरहाल, माकपा के नेताओं के पास इसका उचित जवाब नहीं है. कुछ जानकारों का कहना है कि दोनों पार्टियां किसी भी तरह सत्ता में बने रहना चाहती हैं. पलक्कड़ बॉर्डर पर भी वलयार चेकपोस्ट में अन्नाद्रमुक-भाजपा और द्रमुक-कांग्रेस-भाकपा-माकपा गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला है, लेकिन केरल सीमा के अंदर माकपा और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला है. बीजेपी इस बेमेल गठबंधन को लेकर दोनों पर ही हमलावर है.

HIGHLIGHTS

  • दोनों पार्टियां किसी भी तरह सत्ता में बने रहना चाहती हैं
  • बीजेपी इस बेमेल विचारहीन गठबंधन पर हमलावर है
  • राजनीतिक विश्लेषक इसे विचारधारा से समझौता कह रहे
राहुल गांधी विचारधारा rahul gandhi तमिलनाडु लोकसभा राजनीति Sitaram Yechuri Tamilnadu Lok Sabha Politics Ideology केरल kerala सीताराम येचुरी
Advertisment
Advertisment
Advertisment