/newsnation/media/media_files/2025/12/14/ind-vs-sa-3rd-t20-toss-update-2025-12-14-17-56-52.jpg)
IND vs SA 3rd T20 Toss Update
IND vs SA 3rd T20 Toss Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
टॉस जीतने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा, विकेट नहीं बदलेगा, क्योंकि ओस पहले से ही है. शानदार जगह, और लोगों की भीड़ है. उम्मीद है कि फैंस को एंटरटेन करेंगे. सभी खेल जरूरी है. खूबसूरती इस बात में है कि आप कैसे वापसी करते हैं. हम यहां वहीं करना चाहते हैं. अगर हम पूरे 3 घंटे तक पूरी तरह से फोकस करेंगे, तो अच्छा रहेगा. अक्षर की तबीयत ठीक नहीं है और बुमराह निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह हर्षित और कुलदीप टीम में आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have won the toss and elected to field first.
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
Updates ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/OpifuykG3G
3rd T20I 🇮🇳XI: A. Sharma, S. Gill, S. Yadav (c), T. Varma, H. Pandya, J. Sharma (wk), S. Dube, V. Chakaravarthy, K. Yadav, H. Rana, A. Singh.https://t.co/AJZYgMAHc0#TeamIndia#INDvSA#3rdT20I@IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
1-1 की बराबरी पर है भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज
5 टी20 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी. अब तीसरे मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: सरफराज खान को ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम, सिर्फ 18 गेंद पर फिफ्टी जड़ मचाया धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us