दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में आर्मरेस्ट के लिए भिड़े दो यात्री, जानें आगे क्या हुआ

इकोनॉमी क्लास में जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था तो दोनों यात्रियों के बीच आर्मरेस्ट की जगह को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और बात हाथापाई पर उतर आई. 

इकोनॉमी क्लास में जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था तो दोनों यात्रियों के बीच आर्मरेस्ट की जगह को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और बात हाथापाई पर उतर आई. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
air india flight land delhi

air india flight(social media)

कोपेनहेगन (डेनमार्क) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में रविवार को दो यात्री आर्मरेस्ट को लेकर भिड़ पड़े. विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था तभी यह विवाद हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान सुबह करीब 7:35 बजे नीचे उतरा. इस दौरान “जब केबिन क्रू भोजन और पेय पदार्थ परोस रहा था, तब दो यात्रियों  ने इकोनॉमी क्लास में आर्मरेस्ट की जगह को लेकर बहस शुरू कर गई. यह गर्मागर्म  बहस में बदल गई. केबिन क्रू के एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया.

विमान खचाखच भरा हुआ था

Advertisment

इस दौरान विमान दिल्ली में उतरने वाला था. यात्री उस सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था. इस पर दोबारा से लड़ाई शुरू हो आई ओर हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान विमान में हड़कंप मचा गया. विमान खचाखच भरा हुआ था.

ये भी पढे़ं: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के मैच के लिए PCB ने जगह की फाइनल, ऐसा हुआ तो लाहौर में खेला जाएगा फाइनल

एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, 'दोनों यात्रियों के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई थी लेकिन इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया. हवाईअड्डे से निकलने से दोनों एक दूसरे हाथ भी मिलाया.'

दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

बीते माह, दुबई से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में एक 60 वर्षीय महिला यात्री ने कथित तौर पर एयरलाइन कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार, अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में, उमा श्रीवास्तव का दावा था ​कि उनके असंतोष के बावजूद उनके केबिन के सामान को जबरन हटाया गया. महिला यात्री ने उड़ान के दौरान कर्मचारियों पर उसके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.

newsnation hindi news Air India Flight Air India national news hindi news Newsnationlatestnews Air India aircraft
Advertisment