US Visa Rules Alert: भारतीय छात्रों को किन नियमों का रखना होगा ध्यान? उल्लंघन किया तो होगी ये कार्रवाई | Explainer

US Visa Rules EXPLAINER: भारतीय छात्रों को अमेरिकी एंबेसी ने अलर्ट कर दिया है. आखिर किन नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई होगी, आइये जानते हैं....

US Visa Rules EXPLAINER: भारतीय छात्रों को अमेरिकी एंबेसी ने अलर्ट कर दिया है. आखिर किन नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई होगी, आइये जानते हैं....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Visa Rules EXPLAINER know what Indian Student Should keep in mind

US Visa Rules EXPLAINER

US Visa Rules EXPLAINER: भारत और अमेरिका के रिश्तों में पिछले कुछ माह में तनाव बढ़ गया है. इसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है. नई दिल्ली स्थित अमेरिका के दूतावास ने एक दिन पहले छात्रों के इमिग्रेशन से जुड़ा एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्रों का वीजा रद्द हो सकता है. उन्हें देश से निकाला भी जा सकता है. दूतावास ने गंभीर परिणामों की चेतावनी देते हुए कहा कि आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. आप अमेरिका के लिए स्थायी रूप से अयोग्य भी हो सकते हैं. 

Advertisment

इन नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

भारतीय छात्रों को अमेरिका में विशेष रूप से निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो….

  • वीजा नियमों का उल्लंघन करना अमेरिका में सबसे गंभीर अपराध है. इसमें आपको डिपोर्ट तक कर सकते हैं.
  • जिन छात्रों को F-1 वीजा मिला है, वे छात्र कैंपस से बाहर नौकरी नहीं कर पाएंगे, जब तक उन्हें CPT या OPT के तहत आधिकारिक रूप से अनुमति नहीं मिल जाती है. काम करने के घंटे भी सीमित हैं, जैसे- प्रति सप्ताह 20 घंटे.
  • अमेरिका के विश्वविद्यालय अकादमिक ईमानदारी को बहुत गंभीरता से लेते हैं. इसलिए परीक्षा में नकल न करें या फिर किसी और छात्र का काम सबमिट न करें. 
  • अमेरिका में आप किसी और के विचारों और शब्दों या काम का बिना श्रेय दिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ये गंभीर अपराध है. 
  • अमेरिका में शराब पीने की कानूनी उम्र 21 साल है. 21 साल की उम्र में शराब खरीदना, पीना या फिर रखना अवैध हैं. वीजा अवधि के दौरान, अवैध नशीले पदार्थों का इस्तेमाल या फिर वितरण गंभीर कानूनी अपराध हो सकता है. 
  • अमेरिका में वैध ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के बिना गाड़ी चलाना अवैध है. यातायात नियमों, स्पीड लिमिट का पालन करना जरूरी है. 
  • अमेरिका में आप किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं कर सकते हैं और न ही किसी को धमका सकते हैं और न ही किसी का उत्पीड़न कर सकते हैं. 
  • अमेरिका में सांस्कृतिक, धार्मिक और नस्लीय विविधता का सम्मान बहुत अधिक किया जाता है. किसी भी प्रकार का भेदभावपूर्ण व्यवहार करना अस्वीकार्य है.

ये भी पढे़ं- India-US Relationship: 'भारतीय छात्रों का रद्द हो सकता है वीजा', अमेरिकी दूतावास ने दी चेतावनी

अमेरिका में कितने भारतीय स्टूडेंट

भारत में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान, अमेरिका में 3,63,019 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे. पिछले साल की तुलना में इस साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. खास बात है कि लगातार दूसरे साल भारत अमेरिका में इंटरनेशनल छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत बना हुआ है. अमेरिका के कुल इंटरनेशनल स्टूडेंट्स में लगभग 31 प्रतिशत भारतीय हैं. 3,63,019 भारतीय छात्रों में से 49 प्रतिशत छात्र ग्रेजुएट स्टूडेंट्स हैं. 39% वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण (Optional Practical Training - OPT) कर रहे हैं.

US Visa
Advertisment