/newsnation/media/media_files/2025/12/31/new-year-celebration-2025-12-31-09-41-06.jpg)
किस देश में कब मनाया जाएगा नया साल Photograph: (Social Media)
New Year Celebration: अब से कुछ घंटे बाद देशभर में नया साल मनाया जाएगा. जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है. हर कोई अपने हिसाब से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. क्या आप जानते हैं भारत में भले ही नया साल शुरू होने में अभी कुछ घंटे बाकी हों, लेकिन दुनिया के कई देशों में नया साल यानी 2026 की शुरुआत हो चुकी है और वहां के लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है.
भारत से 9-10 घंटे पहले कई देशों में मनाया जाता है नया साल
बता दें कि दुनिया के हर देश में रात 12 बजे से नए साल का जश्न मनाना शुरू हो जाएगा. क्यों कि रात 12 बजे से ही साल 2026 शुरू हो जाएगी. जब भारत में लोग नया साल मना रहे होंगे तब तक कई देश नववर्ष का स्वागत कर चुके होंगे. क्योंकि टाइम जोन के मुताबिक, दुनिया के कई देशों में रात के 12 भारत से 9-10 घंटे पहले ही बज चुके होंगे. जबकि कई देश ऐसे भी होंगे जहां भारत के बाद नया साल मनाया जाएगा.
इस देश में मनाया जाता है सबसे पहले नया साल
चलिए जानते हैं धरती पर सबसे पहले नया साल किस देश में मनाया जाता है. यानी उस देश में सूर्य सबसे पहले उगता है. उस देश का नाम किरिबाती है जो एक द्वीप है. बता दें कि किरिबाती द्वीप ही एक ऐसा देश है जहां दुनिया में सबसे पहले सूरज निकलता है. ये द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट की मानें तो इंटरनेशनल डेट लाइन पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर जाती है. जो पृथ्वी की सूर्य की परिक्रमा के कारण होती है. घूमते समय पृथ्वी का जितना भाग सूरज के सामने पहले आता है, वहां पर सूरज पहले दिखाई देता है. जिससे हमारा टाइम जोन तय किया जाता है.
किरिबाती के बाद इन देशों में मनाया जाता है नववर्ष
किरिबाती के बाद समोआ और टोंगा द्वीप में नया साल मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय समय रेखा के मुताबिक, इन द्वीपीय देशों के बाद न्यूजीलैंड में नया साल मनाया जाता है. उसके बाद रूस, फिजी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, साउथ कोरिया, चीन और फिलीपींस के लोग नया साल मनाते हैं.
भारत में कितने घंटे बाद मनाया जाता है नया साल?
बता दें कि किरिबाती में नया साल मनाने के करीब 9 घंटे बाद भारत में नए साल का जश्न शुरू होता है. दरअसल, जब किरिबाती में 31 दिसंबर की रात 12 बजेंगे उस वक्त भारत में 31 दिसंबर की शाम 3.30 बज रहे होंगे. जबकि तब इंग्लैंड में 31 दिसंबर की सुबह 10 बज रहे होंगे. जबकि अमेरिका के न्यूयॉर्क में 31 दिसंबर की सुबह 5 बजे का समय होगा. वहीं अमेरिका के होनोलूलू में उस वक्त 30 दिसंबर रात 12 बजे होंगे. यानी किरिबाती और होनोलूलू के समय में 24 घंटे का फर्क है. यानी होनोलूलू में 24 घंटे यानी एक दिन बाद नया साल मनाया जाएगा.
भारतीय समय के हिसाब से किस देश में कब मनाया जाएगा नया साल?
भारतीय समयानुसार किरिबाती में बुधवार दोपहर 3.30 बजे नया साल मनाया जाएगा. जबकि न्यूजीलैंड में शाम 4.30 बजे लोग नए साल का जश्न मनाएंगे. वहीं फिजी में बुधवार शाम 5:30 बजे नया साल शुरू हो जाएगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया में शाम 6:30 बजे नववर्ष का आगमन होगा. वहीं जापान रात 8:30 बजे नया साल शुरू हो जाएगा. जबकि चीन में रात 9:30 बजे से नया साल शुरू होगा. वहीं थाईलैंड रात 10:30 बजे नए साल का आगाज होगा. जबकि बांग्लादेश रात 11:30 बजे और नेपाल में रात पौने बाहर बजे लोग नया साल मनाएंगे. जबकि भारत में रात 12 बजे नए साल की शुरुआत होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us