/newsnation/media/media_files/2025/12/30/new-year-2026-shayari-2025-12-30-16-25-25.jpg)
New Year 2026 Shayari
New Year 2026 Shayari: आज के टाइम में लोग नए साल पर पार्टी प्लान करते हैं. ट्रिप पर जाते हैं तो कुछ लोग घर में ही फैमिली टाइम स्पेंड करते हैं. सोशल मीडिया का जमाना है तो लोग ज्यादा कनेक्टेड हैं. ऐसे में आज के टाइम में सिर्फ एक मैसेज, स्टेटस के जरिए ही कोई भी फेस्टिवल सेलिब्रेट कर दिया जाता है. नए साल को लेकर लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट होती है. लोग 31 नाइट और 1 जनवरी को यादगार बनाने के लिए कई तरह के सेलिब्रेशन करते हैं लेकिन कार्ड्स देना तो पहले के टाइम में जैसे न्यू ईयर का रिच्युल था. खासतौर पर बच्चे एक्साइटेड रहते थे और अपने टीचर्स से लेकर दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड देते थे. ऐसे में चलिए हम आपके लिए कुछ शायरियां लेकर आए है जो आप अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं.
नए साल 2026 पर अपनों को भेजें ये शायरियां
बीते साल की यादें रहें साथ,
नए साल में खुशियों की हो बरसात.
हर सुबह नई उम्मीद लाए,
नया साल आपके सपने सजाए.
न गम रहे, न कोई मलाल,
खुशहाल हो आपका हर साल.
रिश्तों में प्यार बना रहे,
अपनों का साथ सदा रहे.
जो बीत गया उसे भूल जाएं,
नए साल को दिल से अपनाएं.
गुल को गुलशन मुबारक,
आपको नया साल मुबारक.
हंसी-खुशी से भरा रहे हर दिन,
परिवार और दोस्तों का रहे संग-साथ.
चम्मच में चम्मच…चम्मच में जीरा,
मेरा दोस्त है लाखों में एक हीरा
हर ख्वाब हो पूरा आपका,
नया साल हो दुआओं जैसा.
मुश्किलें पीछे छूट जाएं,
सफलता आपके कदम चूम जाए.
नया साल नई उड़ान लाए,
आपकी जिंदगी में उजाला छाए.
यह भी पढ़ें: लोहे की कड़ाही में कौन सी चीजें नहीं बनानी चाहिए? डॉक्टर से जानें कैसे बीमार बना सकता है इसका गलत इस्तेमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us