/newsnation/media/media_files/2024/12/09/Ht7NWMKopDYG417cCNIZ.jpg)
Iltija Mufti: ‘हिंदुत्व एक बीमारी, इलाज...’, धमकी दे महबूबा की बेटी इल्तिजा की बढ़ीं मुश्किलें, अब क्या करेंगी?
Iltija Mufti: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को एक बीमारी करार दिया है. उन्होंने धमकी देते हुए ये भी कहा कि वे डंके की चोट पर कहती हैं कि इसका इलाज भी करना पड़ेगा. धमकी भरे विवादित बयान से अब इल्तिजा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके बयान पर सियासी भूचाल आ गया है. बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खेल दिया है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि महबूबा और इल्तिजा क्या करेंगी.
जरूर पढ़ें: Bangladesh आखिरी है मौका! तनातनी के बीच भारत का कड़ा संदेश, नहीं तो…
‘हिंदुत्व नफरत वाली फिलॉसफी’
इल्तिजा मुफ्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदुत्व को बीमारी बताते हुए उसका इलाज करने की धमकी देते हुए दिख रही हैं. इल्तिजा के इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ तमाम हिंदू संगठनों और बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. इल्तिजा कहती हैं कि, ‘हिंदुत्व और हिंदूइज्म में बहुत फर्क है. हिंदुत्व वो नफरत वाली फिलॉसफी है, जो सावरकर यहां भारत में फैलाते थे. ये फिलॉसकी कहती है कि भारत हिंदुओं का है और हिंदुओं के लिए है.’
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: घुटने पर आएगा बांग्लादेश! भारत ने बनाया प्लान 365, भूचाल लाएगा PM Modi का ये मास्टरस्ट्रोक
'हिंदुत्व एक बीमारी है'
वीडियो में इल्तिजा आगे ये कहते हुए सुनाई देती है कि, ‘जिस रामराज्य की बात की जा रही है, वो आज नहीं है. जय श्रीराम का नारा लिचिंग जुड़ा हुआ दिखता है. मैं ये डंके की चोट पर कहती हूं कि हिंदुत्व एक बीमारी है और इस बीमारी का इलाज हमें करना पड़ेगा.’ इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए इसी विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में बवाल काट रहा है.
यहां देखें- Iltija Mufti Viral Video
हिंदुत्व एक बीमारी है और इसका इलाज करना पड़ेगा।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) December 8, 2024
- यह कह रही हैं महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिज़ा मुफ्ती#IltijaMufti#Hindupic.twitter.com/K8mSvLLGUr
इल्तिजा मुफ्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर हिंदुत्व का उल्लेख करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की. एक पिटाई का वीडियो शेयर किया और लिखा कि ये देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे. साथ ही हिंदुत्व को उन्होंने बीमारी बताया. हालांकि, जिस वीडियो को पोस्ट किया गया है उसकी न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता, लेकिन इल्तिजा के पोस्ट से सियासी बवाल मच गया.
यहां देखें- वीडियो
Kashmiri shawl vendors are being heckled & harassed in Haryana. The goons indulging in such shameful acts clearly have no fear & seem to enjoy unbridled impunity. Request @cmohry to take immediate action against the perpetrators. https://t.co/P2Ds5rOhfV
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) December 9, 2024
हिंदू संगठनों और बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया. इल्तिजा मुफ्ती पर कार्रवाई करने और माफी की मांग की है. इल्तिजा मुफ्ती के पोस्ट पर सियासी संग्राम छिड़ा तो इल्तिजा मुफ्ती ने सफाई दी और कहा कि उनका बयान सावरकर की विचारधारा के खिलाफ हैं और एक बार फिर हिंदुत्व पर विवादित टिप्पणी कर दी. ये पहली बार नहीं है जब इल्तिजा मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी वो मंदिर-मस्जिद विवाद पर विवादित बयान दे चुकी हैं. हिंदुत्व पर दिए इल्तिजा के बयान का कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने समर्थन किया और बीजेपी पर हमला बोला है.
जरूर पढ़ें: Sanjay Malhotra: कौन हैं संजय मल्होत्रा, नियुक्त किए गए RBI के नए गवर्नर, पहले नहीं पढ़ा होगा ऐसा प्रोफाइल!
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के 'हिंदुत्व को बीमारी' कहने वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "यह देश का दुर्भाग्य है। यहां सनातन की बात करने को सांप्रदायिक और सनातन को गाली देने को धर्मनिरपेक्ष समझा जाता है...।" pic.twitter.com/Vx7AyrSc6C
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 9, 2024
महबूूबा मुफ्ती के चुनाव नहीं लडने से इल्तिजा मुफ्ती ने इस साल पहली बार जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वो नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार से चुनाव हार गईं थी. फिलहाल इल्तिजा मुफ्ती की मुश्किल हिंदुत्व पर दिए विवादित बयान से बढ़ गई है. हिंदू संगठन और बीजेपी आक्रामक है. वहीं कांग्रेस नेता के बयान को समर्थन से सियासत और गरमा सकती है.
जरूर पढ़ें: Drishti-10 Starliner: क्या है दृष्टि 10 स्टारलाइनर, जिसकी धमक से हिले China-PAK, सामने नहीं टिकता कोई!