Burqa Row: जानें कहां से आया बुर्का शब्द, क्या है इसका अर्थ और महत्व, जिसे लेकर मचा हुआ है हंगामा

Burqa Row: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान एक मुस्लिम युवती का नकाब खींचने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. यूपी से लेकर पाकिस्तान तक इसकी आहट सुनी जा रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Burqa Row: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान एक मुस्लिम युवती का नकाब खींचने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. यूपी से लेकर पाकिस्तान तक इसकी आहट सुनी जा रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Suhel Khan
New Update
Nitish Kumar Burqa Row

बुर्का को लेकर राजनीतिक गलियारों में फिर हंगामा Photograph: (Social Media)

Burqa Row: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक मुस्लिम युवती को नियुक्ति पत्र देते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी दौरान वह बुर्का पहनकर पहुंची उस युवती का बुर्का हटाने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है. ऐसे में सबसे पहले ये जानने की कोशिश करते हैं कि बुर्का है क्या और ये शब्द आया कहां से, इसका अर्थ और महत्व क्या है.

Advertisment

कहां से आया बुर्का शब्द, क्या है इसका महत्व?

दरअसल, बुर्का शब्द मूल रूप से अरबी भाषा से आया है. जिसका प्रचलन सातवीं शताब्दी से माना जाता है. बुर्का का इस्तेमाल महिलाओं के कपड़ों लिए किया जाता है. शुरुआत में बुर्का शब्द का इस्तेमाल जानवरों को ढकने वाले आवरण या महिलाओं की शॉल के लिए होता था, जिसे बाद में फ़ारसी और इस्लामी संस्कृति में अपनाया लिया गया. इस्लाम धर्म में शालीनता, धार्मिक आस्था या सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक के रूप में पूरे शरीर (अक्सर आंखों के लिए जाली के साथ) को ढकने वाले बाहरी वस्त्र को बुर्का कहा जाता है. जिसका अर्थ और महत्व व्यक्तिगत, सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं पर निर्भर है. बुर्का पर प्रतिबंध को लेकर यूरोपीय देशों में भी कई बार हंगामा हो चुका है.

इस्लाम धर्म में काफी महत्व रखता है बुर्का

वहीं इस्लाम धर्म में बुर्का का काफी महत्व है. बुर्का का इस्तेमाल शालीनता और अपनी संस्कृति की पहचान के लिए किया जाता है. यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं बुर्का पहनकर सहज महसूस करती हैं. यही नहीं कुरान में पुरुषों और महिलाओं दोनों को शालीनता से कपड़े पहनने की बात कही गई है. इसीलिए कुछ विद्वान बुर्के को इसी का एक रूप मानते हैं.

बुर्के को लेकर अब क्यों मचा है बवाल?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां सीएम नीतीश कुमार ने कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपे. इस दौरान एक मुस्लिम युवती नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंची. उस युवती ने बुर्का और हिजाब पहन रखा था. सीएम नीतीश ने युवती को नियुक्ति पत्र देने के बाद उसका हिजाब हटाने की कोशिश की. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. उसके बाद से ही बुर्का एक बार फिर से चर्चा में आ गया.

बुर्के पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ने क्या कसा तंज?

सीएम नीतीश कुमार के हिजाब हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही नहीं बल्कि राजनीति दलों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी प्रतिक्रिया दी. विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे पर उन्होंने तंज सकते हुए कहा कि वो भी एक आदमी है. पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नकाब छू दिया तो इतना हो गया, कही और छूते तब क्या हो जाता.

सपा नेता ने दर्ज कराया मामला

सीएम नीतीश कुमार के हिजाब खींचने और यूपी के कैबिनेट मंत्री के तंज के बाद सपा नेता सुमैया राणा भी हमलावर हो गईं. उन्होंने कहा कि, जब मैंने वो वीडियो देखा तब अजीब सी सोच दिमाग में आ रही थी कि वे किस तरीके की सोच रखते हैं. एक महिला जो पर्दा करके आई थी, इसका मतलब वो पहले से पर्दा करती है. लेकिन उन्होंने महिला का हिजाब खींचा और उसके बाद हंसने लगे. सुमैया राणा ने कहा कि ये मानसिक दिवालियापन की निशानी है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ लखनऊ की कैसरबाग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

पाकिस्तान के डॉन ने दी सीएम नीतीश को धमकी

नीतीश कुमार के हिजाब खींचने की इस घटना का शोर पाकिस्तान तक पहुंच गया. जिसमें पाकिस्तान का एक डॉन भी कूद गया. पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने अपना एक वीडियो जारी कर सीएम नीतीश कुमार को धमकी दी है. शहजाद भट्टी ने कहा कि सीएम नीतीश माफी मांग लें, वरना फिर ये मत कहना है कि चेतावनी नहीं दी गई थी. भट्टी ने कहा कि एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ ऐसा व्यवहार करता है, लेकिन मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि शहजाद भट्टी ने यह कर दिया, वह कर दिया. उस व्यक्ति के पास अभी भी वक्त है वह बच्ची से माफी मांगे, फिर ये मत कहना कि चेतावनी नहीं दी थी.

बुर्का न पहनने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

इस बीच यूपी के शामली से भी बुर्का से जुड़ी एक घटना सामने आई. जहां कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी दौलत गांव में एक युवक ने कथित तौर पर बुर्का न पहनने पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. यही नहीं पत्नी की हत्या के बाद उसने अपनी दो नाबालिग बेटियों की भी हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने तीनों शवों को घर के आंगन में बने सेप्टिक टैंक में दफना दिया.

ये भी पढ़ें: भरे मंच पर नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला का खींचा हिजाब, वीडियो हो रहा वायरल

Nitish Kumar burqa
Advertisment