logo-image

पाकिस्तान और चीनी सेना की चाल, बर्फबारी में आतंकियों की घुसपैठ की रच रही साजिश

पाकिस्तान और चीन की सेना सीमा पार से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रही है. अब चीन की PLA और पाकिस्तानी सेना ने बर्फबारी से पहले आतंकियों की घुसपैठ की साजिश रच रही है.

Updated on: 13 Nov 2021, 02:52 PM

highlights

  • 10-10 दिन का बर्फ में चलने और लड़ने का दिया जा रहा प्रशिक्षण
  • एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने कई अग्रिम चौकियों का दौरा किया
  • आतंकी शिविरों और उनके ढांचे में पाकिस्तान ने कई अहम बदलाव किए

नई दिल्ली:

पाकिस्तान और चीन की सेना सीमा पार से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रही है. अब चीन की PLA और पाकिस्तानी सेना ने बर्फबारी से पहले आतंकियों की घुसपैठ की साजिश रच रही है. ऐसे में एलओसी से सटे रास्तों में बर्फबारी से पहले आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं. खुफिया सूत्रों की मानें तो पिछले तीन महीने में PLA के अधिकारियों के दो दलों ने PoK के जोढ़ा, केल, लीपा, नौगाम, शारदा, चकौटी, गुलातरी, हट्टियां का दौरा किया है जबकि इस बीच राजौरी-पुंछ के सामने भिंबर के इलाके में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने कई अग्रिम चौकियों का दौरा किया है.

यह भी पढ़ें : साजिश : बर्फबारी से पहले कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की योजना बना रही ISI

कुपवाड़ा, बारामुला, बांडीपोरा, राजौरी व पुंछ के पुराने आतंकी कमांडरों और आतंकी गाइडों से हुई मुलाकात दौरे के बाद आतंकी शिविरों और उनके ढांचे में पाकिस्तान ने कई अहम बदलाव किए हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में ISI के अधिकारियों के अलावा पाकस्तानी सेना की 12 इन्फैंट्री ब्रिगेड और मिनीमर्ग के नार्दन एरिया के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठकों के बाद PoK में आतंकियों के 7 पुराने लॉन्चिंग पैड और 3 प्रशिक्षण शिविरों को बदल दिया है. वहीं लीपा घाटी में चीनी सेना का एक दस्ता डेरा डाले हुए है. जहां Pok में आतंकी शिविर और लॉन्चिंग पैड अक्टूबर के दौरान खाली होने लगते थे और इनमें फरवरी-मार्च में हलचल शुरू होती थी लेकिन इस बार अभी से ही सक्रियता बढ़ रही है. स्कर्दु और गिलगित में दो नए आतंकी प्रशिक्षण शिविर बनाए गए हैं जहां 15 से 20 आतंकियों को मिलाकर अलग-अलग गुटों में 10-10 दिन का बर्फ में चलने और लड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.