Advertisment

साजिश : बर्फबारी से पहले कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की योजना बना रही ISI

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमा पार से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रही है. पीओके में लश्कर, जैश और अल बद्र के आतंकियों के बीच बैठक हुई है, जिसमें फैसला लिया गया है कि बर्फबारी से पहले कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराई जाए.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Terrorist infiltration

Terrorist infiltration ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमा पार से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रही है और बड़े पैमाने पर कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, पीओके में लश्कर, जैश और अल बद्र के आतंकियों के बीच बैठक हुई है, जिसमें फैसला लिया गया है कि बर्फबारी से पहले कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराई जाए. एलओसी से सटे रास्तों में बर्फबारी से पहले आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं. बर्फ गिरने के कारण घुसपैठ के रास्ते कई महीनों से बंद हैं, इसलिए आईएसआई इस योजना पर जल्द अमल करना चाहती है.

यह भी पढ़ें : आईएसआई, अलकायदा की धमकी को लेकर असम में हाई अलर्ट

खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलओसी से सटे लॉन्चपैड पर 200 से 250 आतंकियों के होने की सूचना है. इसके बाद सेना और सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) के अलावा खुफिया ब्यूरो (आईबी) अलर्ट पर है और कड़ी नजर रखे हुए है. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 6 आतंकियों के एक समूह ने पिछले महीने जम्मू के राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए घाटी में घुसने की कोशिश की थी. आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जरिए जम्मू के रास्ते घाटी में घुसपैठ की योजना बनाई थी. इसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए राजौरी और पुंछ में तलाशी अभियान में घुसपैठ रोकने और आतंकियों की सफाए के लिए सेना की एक टुकड़ी को तैनात किया गया था.

यह संभव है कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में फिर से प्रवेश कर गए हों. 11 अक्टूबर को सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुंछ के डेरा की गली में हुए हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. तीन दिन बाद मेंढर में हुए आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे. उरी में घुसपैठ कर रहे आतंकियों के एक गुट को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया और घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा गया, जिससे पता चला कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठ में मदद कर रही है. 

HIGHLIGHTS

  • पीओके में लश्कर, जैश और अल बद्र के आतंकियों के बीच बैठक हुई
  • सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं
  • लॉन्चपैड पर 200 से 250 आतंकियों के होने की सूचना

 

 

आतंकवादी Conspiracy घुसपैठ infiltrate kashmir पाकिस्तान ISI pakistan snowfall आईएसआई बर्फबारी Terrorist साजिश
Advertisment
Advertisment
Advertisment