/newsnation/media/media_files/2025/11/23/social-media-platform-x-2025-11-23-10-54-18.jpg)
Social Media Platform X
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक नया और अहम फीचर जारी किया है. अब यूजर्स अपने अकाउंट से जुड़ी कई जरूरी जानकारियों को खुद देख सकेंगे. इसमें लोकेशन, यूजरनेम बदलाव की हिस्ट्री, साइन-अप डेट और ऐप इंस्टॉल करने का सोर्स शामिल है. इस कदम का मुख्य उद्देश्य फेक प्रोफाइल्स और बॉट्स पर कंट्रोल करना है.चलिए जानते हैं इस फीचर में क्या कुछ कास है और इसका इस्तेमाल कैसे करें.
फेक अकाउंट्स पर लगेगी लगाम
AI आधारित बॉट्स और नकली प्रोफाइल्स तेजी से बढ़ रहे हैं. ये असली अकाउंट्स की तरह दिखते हैं और गलत जानकारी फैलाते हैं. नए फीचर से यूजर्स आसानी से यह जांच सकेंगे कि अकाउंट असली है या नकली. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यूजर खुद को किसी देश का बताता है, लेकिन उसकी लोकेशन अलग दिखाई देती है, तो यह प्रोफाइल गलत हो सकती है.
फीचर की टेस्टिंग और लॉन्च
X के अनुसार, इस फीचर की टेस्टिंग अक्टूबर 2025 में शुरू हुई थी. अब इसे धीरे-धीरे सभी अकाउंट्स में जोड़ा जा रहा है. यह अपडेट प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें?
इस फीचर को देखने के लिए यूजर को अपने प्रोफाइल पर दिखाई देने वाली ‘Joined’ डेट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें सभी जानकारी दिखेगी. इसमें शामिल होंगे अकाउंट बनाने की तारीख, यूजरनेम बदलने की रिकॉर्ड, लोकेशन डिटेल. आप चाहें तो Google Play या App Store ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
क्यों है खास फीचर?
यह अपडेट फेक न्यूज, गलत जानकारी और नकली यूजर्स की पहचान आसान बना देगा. इससे असली यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी और प्लेटफॉर्म का भरोसा भी बढ़ेगा. शुरुआत में यह फीचर कुछ चुनिंदा देशों में जारी किया गया था. अब इसे अमेरिका समेत अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है. यूजर्स अपनी कंट्री, रीजन या कंटिनेंट भी सेट कर सकते हैं. डिफॉल्ट रूप में कंट्री सेट ही दिखाई देती है.
यह भी पढे़ं: Black Friday Sale 2025 में iPhone 13 से 17 Pro Max तक की प्राइस में हुआ बड़ा ड्रॉप, बस इतने रुपये में ले आएं घर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us