Black Friday Sale 2025 में iPhone 13 से 17 Pro Max तक की प्राइस में हुआ बड़ा ड्रॉप, बस इतने रुपये में ले आएं घर

Vijay Sales में Black Friday Sale 2025 की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप iPhone प्रेमी है तो यहां आपको नए मॉडल्स से लेकर पुराने सीरीज के iPhones पर तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है. बैंक ऑफर्स के साथ इनकी कीमतें और भी कम हो जाती है.

Vijay Sales में Black Friday Sale 2025 की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप iPhone प्रेमी है तो यहां आपको नए मॉडल्स से लेकर पुराने सीरीज के iPhones पर तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है. बैंक ऑफर्स के साथ इनकी कीमतें और भी कम हो जाती है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
 iPhone 13

Black Friday Sale 2025:अगर आप भी आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैंतो Vijay Sales आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आए हैं. विजय सेल्स पर इस समय Black Friday Sale शुरू हुई है. यहां से आप एप्पल कंपनी के कई प्रीमियममॉडल्स को हैवी डिस्काउंट के बाद बेहद कम कीमत में अपना बना सकते हैं. साथ ही इस सेल का फायदा उठाकर आप ना सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि टीवी, ऑडियो और लैपटॉप्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. हम यहां आपको सेल में मिलने वाले iPhones के बारे में बता रहे हैं. सेल में आपको iPhone 13 से लेकर iPhone 16 और iPhone 17 Pro Max तक के मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल जाता है. आइए जानते हैं की आप इस शानदार डील का कैसे फायदा उठा सकते है.

Advertisment

iPhone 13 पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

Apple कंपनी ने iPhone 13 को लगभग 49,900 रुपये के प्राइसमेंलिस्टकियाथा. अब विजय सेल्स केBlack Friday सेल में आप इस फोन को केवल 44,990 रुपये कीमत में अपना बना सकते हैं. साथ ही अगर आप ICICI या SBI कार्ड धारक हैं तो आप इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. जिसके बाद आपको यह फोन मात्र 39,900 रुपये कीमत में मिल जाता है.

iPhone 15 पर शानदार बचत का मौका

iPhone 15 स्मार्टफोन का बेसप्राइस 55,690 रुपये हैं. सेल में आपको यह स्मार्टफोन मात्र 55,690 रुपये कीमत में मिल सकता है. हालांकि, अगर आप ICICI और SBI कार्ड के साथ खरीदारी करते हैं तो आप फोन की खरीद पर लगभग 2,000 रुपये एक्स्ट्रा बचा सकते हैं. इस बचत के बाद आपको यह स्मार्टफोन 53,690 रुपये कीमत में मिल जाता है. 

iPhone 16 पर मिल रहा तगड़ा ऑफर

Vijay Sales के Black Friday सेल में इस फोन की कीमत 69,900 रुपये से घटाकर 66,490 रुपये हो गई है. इसके साथ आपको फोन चुनिंदा कार्ड ऑफर्स में अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट मिल जाती है. इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा मिलने के बाद आपको यह स्मार्टफोन केवल 62,490 रुपये में मिल रहा है. Vijay Sales की Black Friday Sale 2025 Apple यूज़र्स के लिए बेहतरीन मौका है. यहां से आप लेटेस्टiPhone को कम कीमत में अपना बना सकते है.

सस्ते में खरीदें iPhone 17 Pro Max

अगर आप लेटेस्टiPhone 17 Pro Max लेने का विचार कर रहे हैं, तो Black Friday Sale 2025 आपके लिए शानदार मौका होने वाला है. यहां अभी इसकी कीमत 1,49,900 रुपये है. लेकिन बैंक ऑफर्स का लाभ मिलने के बाद आपको यह फोन कम कीमत में मिल जाता है. अगर आपके पास HSBC कार्ड है तो आप फोन को 7,500 रुपये तक डिस्काउंट में अपना बना सकते है. वहीं HDFC कार्ड पर 4,500 रुपये तक और ICICI तथा SBI कार्ड्स पर 4,000 रुपये तक छूट का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro 5G: भारत में लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी और 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 16 Apple iPhone 13 Discount Offers Apple iPhone 13 iPhone 17 Pro Max Black Friday Sale 2025
Advertisment