Realme GT 8 Pro 5G: भारत में लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी और 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Realme GT 8 Pro 5G: कंपनी ने फोन के ड्रीम एडिशन को मात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है. फोन को आप दो कलर ऑप्शन Diary White और Urban Blue में अपना बना सकते है.

Realme GT 8 Pro 5G: कंपनी ने फोन के ड्रीम एडिशन को मात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है. फोन को आप दो कलर ऑप्शन Diary White और Urban Blue में अपना बना सकते है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Realme GT 8 Pro 5G

Realme GT 8 Pro 5G Photograph: (Realme Official website)

Realme GT 8 Pro 5G: रियलमी कंपनी ने भारत के स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को उतार दिया है. कंपनी का यह स्मार्टफोन दुनिया का डिजाइन स्विच करने वाला फोन है. इस फोन को आप भारत में कई वेरिएंट और रैम ऑप्शन के साथ अपना बना सकते हैं. चाइनीज ब्रांड रियलमी का यह एक फ्लैगशिप फोन स्मार्टफोन है. इस फोन में आपको 7000mAh की बैटरी और 200MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलने वाला है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.  

Advertisment

Realme GT 8 Pro की कीमत 

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने दो रैम वेरिएंट के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन वाले वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये रखी है. तो वहीं इसका 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल को आप 78,999 रुपये कीमत के साथ अपना बना सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने फोन के ड्रीम एडिशन को मात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है. फोन को आप दो कलर ऑप्शन Diary White और Urban Blue में अपना बना सकते है. ये दोनों फोन आपको 25 नवंबर से Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. 

Realme GT 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स?  

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.79 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह स्मार्टफोन HDR को सपोर्ट करता है. परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन में आपको Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC चिपसेट प्रोसेसक ऑफर कर रही है.  यह स्मार्टफोन Android 16-बेस्ड Realme UI 7.0 पर रन करता है. जिससे इसमें आपको भर-भर के AI-सेंट्रिक फीचर मिल जाते हैं. 

Realme GT 8 Pro का कैमरा

फोन के रियर पैनल में कंपनी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP Sony IMX906 मेन कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 200MP टेलीफोटो कैमरा मिल जाता है. वहीं फोन में आपको सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इस फोन के कैमरा मॉड्यूल को आर अलग-अलग डिजाइन में बदल सकते हैं. इसका कैमरा सेटअप 120x डिजिटल जूम करने में सक्षम है. 

Realme GT 8 Pro में मिलती है 7000mAh की बैटरी

पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में आपको 7,000mAh की बड़ी ऑफर कर रही है. जो कि 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इससे फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है. कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज करने पर आप इसमें YouTube को 20 घंटे तक चला सकते है. USB Type-C पोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में आपको 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 6.0, NFC का सपोर्ट मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: Realme P3x 5G: मात्र 493 रुपये की EMI में मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला लेटेस्ट 5G फोन, Flipkart पर चल रही सेल

gadgets Realme Realme Mobile
Advertisment