Realme P3x 5G: अगर आप दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आप हाल ही में आने वाले Realme P3x 5G स्मार्टफोन को देख सकते हैं. कंपनी ने इस 5G फोन की कीमत घटा दी है. अभी आप 6000mAh बैटरी वाले इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन को महज 493 रुपये की EMI में अपना बना सकते हैं. इसके अलावा फोन की खरीद पर आपको कई बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रही सेल में आपको इन सभी ऑफर्स का लाभ मिलने वाला हैं. हम यहां आपको इस फोन की कीमत, ऑफर और फीचर्स की डिटेल्स दें रहे हैं.
Realme P3x 5G की कीमत और ऑफर
रियलमी कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स ऑप्शन में पेश किया हैं. इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज मिल रहा हैं. इसके बेस वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 13,999 रुपये वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तय की हैं. Flipkart पर आपको इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ आप फोन को यहां से महज 493 रुपये की शुरुआती EMI में भी खरीद सकते हैं.
Realme P3x 5G के फीचर्स
Realme P3x 5 स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल रहा हैं. यह डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें आपको 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल जाता हैं. कंपनी इस फोन को MediaTek Dimensity 6400 5G चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा हैं. जिसमें आपको 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया हैं. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के आपको 8MP का फ्रांट कैमरा मिल रहा हैं. पावर के लिए कंपनी इस फोन को 45W सुपर VOOC USB टाइप C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की दमदार बैटरी ऑफर कर रही हैं. फोन की रैम को आप वर्चुअली 18GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G: मात्र 9,999 रुपये के शुरुआती कीमत में घर लाएं 5G फोन, आज से पहली सेल शुरू
यह भी पढ़ें: Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर हजारों रुपये सस्ता हुआ फोन