Advertisment

Google Logo History: जानिए Google ने कब-कब किया LOGO में बदलाव, जानिए डिजाइन और कलर का मतलब

Google Logo History: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का मानना है कि एक समय था जब सिर्फ डिवाइस यानि कंप्यूटर (Desktop PC) के जरिए गूगल तक व्यक्ति की पहुंच थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Google

गूगल (Google)( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Google Logo History: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 17 वर्ष में गूगल (Google) के उत्पादों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें स्वरूप और विकास शामिल है. कंपनी लगातार उसके रूप में बदलाव करती रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का मानना है कि एक समय था जब सिर्फ डिवाइस यानि कंप्यूटर (Desktop PC) के जरिए गूगल तक व्यक्ति की पहुंच थी. हालांकि समय बीतने के साथ ही लोग अलग-अलग प्लेटफार्म, एप्लिकेशन और उपकरणों के जरिए Google प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं. दरअसल, लोगों की गूगल से अपेक्षा रहती है कि जहां और जब भी उसकी जरूरत हो वह आपकी मदद करे, फिर वह चाहे मोबाइल (Mobile Phone), टीवी, घड़ी, कार का डैशबोर्ड और डेस्कटाप (Desktop) के जरिए ही क्यों ना हो.

यह भी पढ़ें: फायदे की खबर: आपकी हर एक हरकत पर है Google की निगरानी, जानिए कैसे बचें

शुरुआती दौर में सिर्फ एक डेस्कटॉप ब्राउजर पेज के लिए बनाया गया था गूगल लोगो 

बता दें कि शुरुआती दौर में गूगल लोगो को सिर्फ एक डेस्कटॉप ब्राउजर पेज के लिए बनाया गया था और बाद में उसे पूरी दुनिया के लिए अपडेट किया गया. बता दें कि गूगल के जरिए सिर्फ इस बात की ही जानकारी नहीं मिलती है कि आप Google का उपयोग कर रहे हैं, बल्कि यह भी दिखाता है कि Google आपके लिए कैसे काम कर रहा है.

publive-image

सितंबर 2015 में Google डॉट्स और 'G' आइकन के साथ गूगल लोगो नए परिवार का हिस्सा बनता है. 

publive-image
सितंबर 2013- कुछ टाइपोग्राफिक बदलाव के साथ लोगो को फ्लैट रखा गया था
मई 2010- लोगो को चमकीला रखने के साथ ही इसे स्पोर्टी लुक दिया गया था 
मई 1999- लोगो को अभी तक प्लेफुल रखा गया. Catull Typeface के आधार पर लोगो को अधिक परिष्कृत रूप दिया गया
सितंबर 1998- गूगल google.com पर शिफ्ट हुआ और और अपनी बीटा रिलीज को दुनिया के साथ साझा किया
30 अगस्त 1998- टीम ने कार्यालय के संदेश के रूप में पहला डूडल बनाया
1998- Larry Page और Sergey Brin ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) के स्नातक प्रोजेक्ट के लिए इस लोगो का उपयोग किया था

HIGHLIGHTS

  • पिछले 17 वर्ष में गूगल में काफी बड़े बदलाव हुए, समय बीतने के साथ कई प्लेटफॉर्म के जरिए बढ़ा उपयोग
  • 1998 में Larry Page, Sergey Brin ने स्नातक प्रोजेक्ट के लिए लोगो का किया था उपयोग

Source : News Nation Bureau

Google Real Logo Google Logo History Google Logo google logo design Google Logo Colour Google
Advertisment
Advertisment
Advertisment