अंतरिक्ष की दुनिया लोगों के लिए बहुत रहस्यमयी है. ऐसे में अगर Space में कोई भी घटना होती है तो वैज्ञानिकों के साथ-साथ लोगों की जिज्ञासा बढ़ने लगती है. हाल ही में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखा गया जो पहले कभी नहीं दिखा. दरअसल, 10 दिसंबर को सूरज अस्त होने के बाद 3 गृहों ने आपस में मिलकर त्रिकोण की आकृति बनाई. यह तीन गृह हैं बुध, बृहस्पति और शनि. ये शानदार नजारा लगबग 30 मिनट तक दक्षिण-पश्चिमी आसमान में दिखा. इस दृश्य का लोगों ने नग्न आखों से देखा.
/newsnation/media/post_attachments/7cc9f7749e6b9b33de1c3911ae6c1cabd1eebee096eb7704f6ccfa641d0c730f.jpg)
यह पढ़िए- चीन में दुनिया का पहला उपग्रह-से-पृथ्वी क्वांटम संचार नेटवर्क स्थापित
बहुत लोगों को इस 'त्रिकोण' के बारे में नहीं मालूम होगा इसलिए शायद वह इसे न देख पाए हों. आपको बता दें कि 11 जनवरी को सटीक नजारा नहीं होगा लेकिन टेलीस्कोप से देखने पर Triple Conjunction साफ तौर पर देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- अपनी धुरी पर तेज घूम रही है पृथ्वी, एक दिन में इतने सेकंड हुए कम
21 दिसंबर को The Great Conjunction देखने को मिला था. जिसमें बृहस्पति-शनि ग्रह एक-दूसरे के बहुत पास आए थे.
/newsnation/media/post_attachments/cdd8b307aebcaca4fb1e79a96eb684f28bcc8a9618e14d60e93f6322d2295dd0.jpg)
Source : News Nation Bureau