logo-image

Triple Conjunction: शनि-बृहस्पति-बुध का त्रिकोण ने आसमान में लगाए 'चार चांद', नहीं देखा तो अब देखें

The Great Conjunction के बाद Triple Conjunction अंतरिक्ष में हुई बेहद रोमांचकारी और दुर्लभ खगोलीय घटना है.

Updated on: 11 Jan 2021, 10:29 AM

नई दिल्ली:

अंतरिक्ष की दुनिया लोगों के लिए बहुत रहस्यमयी है. ऐसे में अगर Space में कोई भी घटना होती है तो वैज्ञानिकों के साथ-साथ लोगों की जिज्ञासा बढ़ने लगती है. हाल ही में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखा गया जो पहले कभी नहीं दिखा. दरअसल, 10 दिसंबर को सूरज अस्त होने के बाद 3 गृहों ने आपस में मिलकर त्रिकोण की आकृति बनाई. यह तीन गृह हैं बुध, बृहस्पति और शनि. ये शानदार नजारा लगबग 30 मिनट तक दक्षिण-पश्चिमी आसमान में दिखा. इस दृश्य का लोगों ने नग्न आखों से देखा.

यह पढ़िए- चीन में दुनिया का पहला उपग्रह-से-पृथ्वी क्वांटम संचार नेटवर्क स्थापित

बहुत लोगों को इस 'त्रिकोण' के बारे में नहीं मालूम होगा इसलिए शायद वह इसे न देख पाए हों. आपको बता दें कि 11 जनवरी को सटीक नजारा नहीं होगा लेकिन टेलीस्कोप से देखने पर Triple Conjunction साफ तौर पर देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- अपनी धुरी पर तेज घूम रही है पृथ्वी, एक दिन में इतने सेकंड हुए कम

21 दिसंबर को The Great Conjunction देखने को मिला था. जिसमें बृहस्‍पति-शनि ग्रह एक-दूसरे के बहुत पास आए थे.