logo-image

शनिवार और रविवार को पृथ्वी के पास से गुजरेंगे ये एस्टेरोइड, हर हरकत पर NASA बनाए हुए है नजर

2020MK, 2020MF1, 2020KQ7, 2020ME1 और 2020JX1 नाम के इन Asteroids पर NASA की नजर है.

Updated on: 27 Jun 2020, 09:40 AM

नई दिल्ली:

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के मुताबिक इस हफ्ते 5 एस्टेरोइड (Asteroids) 64,000 हजार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पृथ्वी के नजदीक से गुजरेंगे. 2020MK, 2020MF1, 2020KQ7, 2020ME1 और 2020JX1 नाम के इन Asteroids पर NASA की नजर है.

64,000 हजार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार

वैज्ञानिकों ने बताया कि इसमें 2020MK नाम का Asteroid सबसे बड़ा होगा जो 27 जून को 64,000 हजार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती को पार करेगा. इस Asteroid के बाद 17 मीटर के व्यास वाला 2020MF1 Asteroid भी लगभग 64 हजार किलोमीटर की स्पीड से धरती के पास से गुजरेगा.

यह भी पढ़ें- नासा ने जारी की मंगल गृह की तस्वीरें, किया एलियन दिखने का दावा

धरती के काफी दूर से निकल जाएंगे Asteroid

शनिवार को 31 मीटर का Asteroid 2020KQ7 धरती से पास से निकलेगा. जबकि रविवार को 2020ME1 और 2020JX1 के गुजरने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि ये उपग्रह धरती से 471,000 मील की दूरी से गुजर जाएंगे.

अगले 100 सालों तक NASA की नजर

NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है. इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी संभावना है. इस लिस्ट में सबसे पहला और सबसे बड़ा ऐस्टरॉइड 29075 (1950 DA) जो 2880 तक नहीं आने वाला है. इसका आकार अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग का भी तीन गुना ज्यादा है और एक समय में माना जाता था कि पृथ्वी से टकराने की इसकी संभावना सबसे ज्यादा है.

धरती से टकरा सकता है यह Asteroid

2020-2025 के बीच 2018 VP1 नाम Asteroid के पृथ्वी से टकराने की संभावना है लेकिन यह सिर्फ 7 फीट चौड़ा है. इससे बड़ा 177 फीट का Asteroid 2005 ED224 साल 2023-2064 के बीच पृथ्वी से टकरा सकता है.