इस वजह से पड़ जाते हैं केलों पर भूरे रंग के निशान, रिसर्चर्स ने बताई बड़ी वजह

बाज़ार से ऐसे कई सारे फल हम लाते हैं, जो बहुत जल्द ही खराब हो जाते हैं या फिर उन फलों में निशान पड़ जाता है. इन्हीं में से एक फल केला है.  जिनमें 2-4 दिन बीतते ही भूरे रंग के निशान (Brown Spots On Banana) या चित्तियां पड़ जाती हैं.

बाज़ार से ऐसे कई सारे फल हम लाते हैं, जो बहुत जल्द ही खराब हो जाते हैं या फिर उन फलों में निशान पड़ जाता है. इन्हीं में से एक फल केला है.  जिनमें 2-4 दिन बीतते ही भूरे रंग के निशान (Brown Spots On Banana) या चित्तियां पड़ जाती हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
a4b922dc def3 4a5d a6e0 ab5dce621fc2 re

Banana ( Photo Credit : Social Media)

बाज़ार से ऐसे कई सारे फल हम लाते हैं, जो बहुत जल्द ही खराब हो जाते हैं या फिर उन फलों में निशान पड़ जाता है. इन्हीं में से एक फल केला है.  जिनमें 2-4 दिन बीतते ही भूरे रंग के निशान (Brown Spots On Banana) या चित्तियां पड़ जाती हैं. जिसके बाद लोग ऐसे फलों को फेंक देते हैं. इस वजह से फलों की खूब बरबादी होती है. लेकिन हाल ही में अमेरिका की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (Florida State University) के रिसर्चर्स ने इसी तथ्य पर स्टडी की है. और इसके बारे में लोगों से जानकारी भी शेयर की है कि आखिर किस कारण केलों में निशान पड़ते हैं ? तो चलिए हम आपको बताते हैं वैज्ञानिकों की उस रिसर्च के बारे में. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Black hole को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, कांप जाएंगे इन आवाजों से

वैज्ञानिकों का ये भी मानना है कि भूरे स्पॉट का मतलब ये नहीं है कि केला अब इस्तेमाल के लायक नहीं बचा. इसे खा भी सकते हैं और बेकरी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस रिसर्च के मुताबिक केलों पर अगर मोम की पतली पर्त चढ़ा दी जाए तो छिलकों का ऑक्सीजन से रिएक्शन नहीं होगा. ऐसे में ये चित्तियां पड़ने की रफ्तार काफी कम हो जाएगी. अगर ये प्रयोग अपनाया जाए तो हर साल करोड़ों टन केले की फसल खराब होने से रोकी जा सकती है. केले के छिलके में मौजूद एथिलीन गैस की वजह से ही अगर आप दूसरे फलों के साथ इसे रखेंगे तो वो भी जल्दी पकने और मुलायम होने लगते हैं.

Why bananas get brown spots secret Why Does Colour of Banana Change Why Bananas Get Brown Spots
Advertisment