सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी जे 2 स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने अपनी जे सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन 2017 का एडीशन है।

सैमसंग ने अपनी जे सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन 2017 का एडीशन है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी जे 2 स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी जे 2 स्मार्टफोन लॉन्च

सैमसंग ने अपनी जे सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन 2017 का एडीशन है। जे सीरीज का नया स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Advertisment

गैलेक्सी जे 2 की कीमत अभी कंपनी ने तय नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 7,350 के आस पास ही होगी। हैंडसेट को बाजार में उपलब्ध होने के साथ ही सैमसंग कंपनी इसकी कीमत तय कर देगी। हैंडसेट को मेटालिक गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन में स्वचालित मैमोरी मैनेजमेंट के लिए स्मार्ट मैनेजर दिया गया है। इसमें अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड का भी फीचर्स दिया गया है। इसकी मदद से यूजर 50 फीसदी तक डेटा बचा सकते हैं।

एंड्रॉयड पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है।

और पढ़ेंः शाओमी ने भारत में लॉन्च किया MI Mix 2, जानिए खास फीचर्स

हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। इसमें से सिर्फ 4.3 जीबी यूजर के लिए उपलब्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक मैमोरी को बड़ा सकते है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

यह डुअल सिम हैंडसेट यूएसबी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

इसका डाइमेंशन 136.5x69x8.4 मिलीमीटर है और वजन 130 ग्राम है। हैंडसेट की बैटरी 2000 एमएएच की है।

और पढ़ेंः जियो फोन को टक्कर देने आया एयरटेल का सस्ता 4जी स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Source : News Nation Bureau

samsung galaxy j2 smartphone galaxy j2 smartphone features galaxy j2 smartphone price galaxy j2 smartphone launched
Advertisment