बिहार : भागलपुर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों के खातों में पहुंचे पैसे
जंगलराज बिहार में नहीं लौट सकता है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज : वीरेंद्र सिंह
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्काराज
महाराष्ट्र में भाषा विवाद को ज्यादा ही राजनीतिक रंग दिया जा रहा : प्रतापराव जाधव
हरिद्वार में फर्जी बाबाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन कालनेमि के तहत 13 गिरफ्तार
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जत्थेदार गर्गज से की मुलाकात, तमाम मुद्दों पर की चर्चा
रामनगर में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, रेलवे जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
राहुल और तेजस्वी बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता बन गए हैं: गौरव वल्लभ
यमुना को स्वच्छ बनाने को लेकर अमित शाह ने की बड़ी बैठक, रेखा गुप्ता रहीं मौजूद

फेसबुक को संसदीय पैनल का कड़ा संदेश- टीका लगवाएं और सामने हाजिर हों

सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थाई समिति ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक की वर्चुअल पेशी की मांग को ठुकरा दिया है.

सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थाई समिति ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक की वर्चुअल पेशी की मांग को ठुकरा दिया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Facebook

Facebook( Photo Credit : ANI)

सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थाई समिति ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक की वर्चुअल पेशी की मांग को ठुकरा दिया है. इसके साथ ही समिति ने फेसबुक को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि फेसबुक प्रतिनिधियों को फिजिकली उपस्थित होना होगा. कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान समिति ने ट्विटर अधिकारियों से दो टूक कह दिया था कि उनको हर हालत में भारतीय कानूनों का पालन करना होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: PM मोदी 21 जून को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

दरअसल, फेसबुक ने संसदीय समिति को सूचना दी थी कि वो ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हो सकते हैं, जिसको समिति की ओर से खारिज कर दिया गया. हालांकि बैठक की डेट अभी तक फिक्स नहीं हुई है. समिति ने कहा कि कंपनी के सदस्यों को टीकाकरण के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. लेकिन मीटिंग फिजकली ही होगी.  आपको बता दें कि समिति की ओर से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉम को यह स्पष्ट कह दिया गया है कि वो अपने प्रतिनिधियों को फिजीकल रूप से ही मुलाकात के लिए भेजें. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फेसबुक की ओर से कहा गया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से कंपनी ने अपने प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से मीटिंग करने को मना किया है. जिस पर समिति ने फेसबुक से उन अधिकारियों की लिस्ट तलब की है, जिनको कंपनी समिति के सामने भेजना चाहती है. समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऐसे अधिकारियों का कोरोना वैक्सीनेशन कराएगी और प्रस्तुत होने का पर्याप्त समय देगी. 

यह भी पढ़ें:  स्पीकर ओम बिरला से मिले चिराग पासवान- जानिए कितनी कठिन है सियासी डगर?

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने शुक्रवार को ट्विटर से कहा कि देश का कानून सर्वोच्च है, न कि उनकी नीति. आईटी मामलों पर संसदीय स्थायी समिति ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट से सख्त लहजे में यह भी कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर क्यों ने उस पर जुमार्ना लगाया जाए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय संसदीय स्थायी समिति, जिसमें 21 लोकसभा सदस्य और 10 राज्यसभा सदस्य शामिल हैं, ने प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से संबंधित मुद्दों पर ट्विटर को तलब किया था.

HIGHLIGHTS

  • संसदीय स्थाई समिति ने फेसबुक की वर्चुअल पेशी की मांग को ठुकरा दिया
  • फेसबुक को कड़ा संदेश, प्रतिनिधियों को फिजिकली उपस्थित होना होगा
  • समिति ने कहा कि कंपनी के सदस्यों को टीकाकरण के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा
Facebook Facebook Data
      
Advertisment