logo-image

नूबिया जेड17 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

नूबिया ने चीन में नया स्मार्टफोन नूबिया जेड17 लाइट लॉन्च कर दिया है। नूबिया जेड17 एक लाइट वेरिएंट है।

Updated on: 01 Sep 2017, 06:56 PM

नई दिल्ली:

नूबिया ने चीन में नया स्मार्टफोन नूबिया जेड17 लाइट लॉन्च कर दिया है। नूबिया जेड17 एक लाइट वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 24700 रुपए है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा।

नूबिया जेड17 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, 6 जीबी रेम और क्विकचार्ज जैसे फीचर हैं। इसमें एक 5.5 इंच (1920x1080 पिक्सल) टीएफटी इन-सेल डिस्प्ले है। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है।

फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 643 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर3 रेम है। स्टोरेज 64 जीबी है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है और माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट नहीं करेगा।

और पढ़ेंः नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1H लॉन्च विफल, इसरो चेयरमैन ने की पुष्टि

फोन में रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। पहला लेंस सोनी आईएमएक्स258 कलर और दूसरा सोन आईएमएक्स258 ब्लैक एंड व्हाइट है।

इसके साथ ही डुअल कैमरा स्टैक्ड इमेज सेंसर, 5पी लेंस, सैफ़ायर प्रोटेक्शन लेंस, पीडीएएफ हाइब्रिड फेज़ फोकस, अपर्चर एफ/2.2 और नियोविज़न 7.0 कस्टम एडिशन से लैस है।

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 5पी लेंस, अपर्चर एफ/2.0 और 80 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

नूबिया का यह फोन एंड्रॉयड 7.1 पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 5.0 स्किन दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की लीथियम-आयन पॉलीमर बैटरी है जो नॉन-रिमूवेबल है। फास्ट चार्जिंग के लिए फोन क्विकचार्ज 3.0 तकनीक सपोर्ट करता है।

और पढ़ेंः LG V30 स्मार्टफोन बर्लिन में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स