logo-image

न्यूजीलैंड में कोरोना के1,160 नए मामले

न्यूजीलैंड में कोरोना के1,160 नए मामले

Updated on: 16 Feb 2022, 12:05 PM

वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड में बुधवार को कोरोना के 1,160 नए कम्युनिटी मामले दर्ज किए गए। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी करके दी।

मंत्रालय के अनुसार, नए कम्युनिटी मामलों में 861 सबसे बड़े शहर ऑकलैंड, 73 पास के वाइकाटो, 32 राजधानी और तट क्षेत्र और 24 नॉर्थलैंड में सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा, इसके अलावा, न्यूजीलैंड सीमा पर 43 नए मामले सामने आए।

वर्तमान में न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 56 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से किसी को भी गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड में महामारी की शुरूआत के बाद से कोरोना के कुल 23,127 सक्रिय मामले सामने आए है।

देश में लगभग 95 प्रतिशत पात्र आबादी को कम से कम दो खुराकों के साथ टीका लगाया गया है।

न्यूजीलैंड वर्तमान में अपने कोरोना सुरक्षा ढांचे के तहत उच्च रेड सेटिंग्स पर है। रेड सेटिंग्स में कई इनडोर जगहों पर फेस मास्क अनिवार्य होते हैं और सभा 100 लोगों तक सीमित होती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.