logo-image

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.59 फीसदी, 249 नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.59 फीसदी, 249 नए मामले

Updated on: 06 Mar 2022, 11:55 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 249 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई और बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई।

दिल्ली में संक्रमण से मौतों का कुल आंकड़ा 26,134 तक पहुंच चुका है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 338 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। राज्य में अब संक्रमण दर 0.59 फीसदी है। साथ ही कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 34854 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1261 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 105 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 10 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 47 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 27 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

साथ ही 29 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 7 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में कुल 953 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।

हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,61, 712 हो गया है। वहीं अब तक 18,34, 317 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.