logo-image

मोटो एक्स4 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन मोटो एक्स4 को शुक्रवार को बर्लिन में चल रहे आईएफए 2017 में लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 01 Sep 2017, 08:51 PM

नई दिल्ली:

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन मोटो एक्स4 को शुक्रवार को बर्लिन में चल रहे आईएफए 2017 में लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स4 स्मार्टफोन एक्स सीरीज का नया हैंडसेट है।

मोटो एक्स4 सबसे पहले इसी महीने यूरोप में उपलब्ध होगा। एक्स4 स्मार्टफोन की कीमत करीब 25,500 रुपये है। दूसरे बाज़ारों में भी मोटो एक्स4 को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

मोटो एक्स4 सुपर ब्लैक या स्टर्लिंग ब्लू कलर में आता है। मोटो एक्स4 में एक डुअल कैमरा सेटअप है लेकिन यह मोटो ज़ेड2 फोर्स के डुअल कैमरा सेटअप से अलग है।

नए मोटो एक्स4 में एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड सेंसर है जो डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

मोटोरोला के इस फोन को दो बार ट्विस्ट करने पर कैमरा खुल जाएगा। इसके अलावा स्क्रीन को तीन उंगलयों से छूने पर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। और सबसे ख़ास है कि फोन में म्यूज़िक प्ले करने के लिए एक साथ चार ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

और पढ़ेंः नूबिया जेड17 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है।

कैमरे की बात करें तो फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

मोटो एक्स4 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबेल बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है।

और पढ़ेंः नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1H लॉन्च विफल, इसरो चेयरमैन ने की पुष्टि