logo-image

अफ्रीका में कोविड-19 के मामले 58.7 लाख से ज्यादा

अफ्रीका में कोविड-19 के मामले 58.7 लाख से ज्यादा

Updated on: 11 Jul 2021, 10:05 AM

आदीस अबाबा:

अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने कहा कि शनिवार दोपहर तक अफ्रीका में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 5,873,990 तक पहुंच गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी संघ की विशेष स्वास्थ्य एजेंसी, अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि महामारी से मरने वालों की संख्या 150,517 है, जबकि पूरे महाद्वीप में 5,117,334 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं।

अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनीशिया, इथियोपिया और मिस्र महाद्वीप में सबसे ज्यादा मामले वाले देश हैं।

कोरोनावायरस मामलों के संदर्भ में, दक्षिणी अफ्रीका सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद महाद्वीप के उत्तरी और पूर्वी हिस्से हैं, जबकि अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, मध्य अफ्रीका महाद्वीप में सबसे कम प्रभावित क्षेत्र है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.