logo-image

इराक ने महामारी की संभावित नई लहर की चेतावनी दी

इराक ने महामारी की संभावित नई लहर की चेतावनी दी

Updated on: 31 Jul 2021, 04:20 PM

बगदाद:

इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति की गंभीरता को लेकर आगाह किया है, जिसके अंतर्गत महामारी की चौथी लहर शुरू हो सकती है।

मंत्रालय के मीडिया कार्यालय की एक सदस्य रुबा फलाह ने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में 10,000 से अधिक दैनिक कोविड -19 मामलों का निरंतर पता लगना इस तीसरी लहर की क्रूरता और तेजी से फैलने का एक स्पष्ट प्रमाण है। यहां डेल्टा वैरिएंट के भी कुछ मामले हैं, जिसने युवाओं को संक्रमित किया है।

फलाह ने कहा, यदि स्वास्थ्य-सुरक्षा उपायों का पालन न करना और वैक्सीन लेने में लापरवाही जारी रहती है, तो वायरस पर नए और अधिक गंभीर परिवर्तन सामने आ सकते हैं और महामारी की चौथी लहर में देश में प्रवेश कर सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल इस बीमारी के फैलने के बाद से इराक में कुल 13,033,819 परीक्षण किए गए हैं।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक प्रशासित कोविड वैक्सीन खुराक की कुल संख्या 1,699,834 थी।

26 जून को, मंत्रालय ने घोषणा की थी कि इराक महामारी की तीसरी लहर में प्रवेश कर चुका है, यह चेतावनी देते हुए कि नया प्रकोप पिछले वाले की तुलना में अधिक गंभीर और खतरनाक होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.