Instagram स्टोरीज रीडिजाइन होकर लॉन्च होने के लिए तैयार, मिलेगी ये खासियत

इस फीचर के माध्यम से यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपने मूल दोस्त के संपर्क में रह सकते हैं और अच्छी क्वालिटी में वीडियो या चैट कर सकते हैं. इसमें स्माल सर्कल फ्रेंड्स का भी ऑप्शन होगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
instagram

Instagram( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम (Instagram) एक बड़ा रीडिजाइन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे पसंदीदा स्टोरीज को एक जगह देखने में आसानी होगी. एडवीक में मार्केटिंग और सोशल मीडिया मैनेजर जूलियन गम्बोआ ने हाल ही में ट्विटर पर नए लेआउट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और लिखा,  'आपने इंस्टाग्राम स्टोरीज की दो पंक्तियों के बारे में सुना है .. अब सभी स्टोरीज देखने के लिए तैयार हो जाएं.'

Advertisment

और पढ़ें: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के इतने करोड़ लेते हैं विराट कोहली, यहां देखें टॉप-3 पेड सेलेब्रिटी

उनके पोस्ट को देखने से संकेत मिल रहा है कि इंस्टाग्राम स्क्रीन के ऊपर अब स्टोरीज की दो लाइनें दिखेंगी. इसके अलावा, स्क्रीन टॉप पर 'सी ऑल स्टोरीज' टैब का ऑप्सन होगा, जिसपर क्लिक करने से यूजर्स नए टैब में प्रवेश करेंगे, जिसमें सभी दोस्तों की स्टोरीज एक ग्रिड में दिखेगी.

इस फीचर के माध्यम से यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपने मूल दोस्त के संपर्क में रह सकते हैं और अच्छी क्वालिटी में वीडियो या चैट कर सकते हैं. इसमें स्माल सर्कल फ्रेंड्स का भी ऑप्शन होगा.

नया फीचर लाइव कैप्शन में अपने आप ही ऑडियो को वीडियो में कनवर्ट कर देगा. वीडियो नोट सुविधा भी थ्रेड यूजर्स को यह समझने में मदद करेगा कि उनके दोस्त वास्तव में जो कह रहे हैं उसको सुनें और स्पष्ट रूप से जवाब दें.

Instagram tech news Facebook Social Media App Insta Stories
      
Advertisment