Horrifying sound of Earth's magnetic field : पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड से आ रही भयानक आवाज, यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने जारी किया ऑडियो

Horrifying sound of Earth s magnetic field

author-image
Prakriti Pandey
एडिट
New Update
Horrifying sound of Earth

Horrifying sound of Earth( Photo Credit : social media )

Horrifying sound of Earth's magnetic field : यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने हाल में एक ऐसा भयानक ऑडियो जारी किया है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यह ऑडियो पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड से निकलती है, जिसे रिकार्ड कर के जारी किया गया है. ऑडियो में कर्कश और डरावनी आवाजें है. यें आवाजें सुनकर ऐसा लगता है मानों आप दूसरी दुनिया में आ गए हो.  भले ही यें आवाजें सुनने में भयानक हो लेकिन यें पृथ्वी को खतरनाक रेडिएशन से बचाने का काम करती हैं, कैसे? ये जानने के लिए आगे जरूर पढ़ें...

Advertisment

पृथ्वी की उपरी सतह से मैग्नेटिक फील्ड काफी नीचे होती है. यह करीब 3,000 किलोमीटर नीचे और बाहरी कोर के पास तक होती है. इसमें बेहद गर्म आयरन होता है जो तरल स्वरूप में होता है और घूमता रहता है. यह सतह से काफी नीचे होता है उसके बावजूद भी इसका असर दिखाई देता है.  मैग्नेटिक फील्ड को चुंबकीय क्षेत्र सतह से काफी दूर होने के कारण हम उसे देख नहीं सकते हैं, लेकिन पहली बार टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने इसके संकेतों को सुना और इसे ऑडियो में बदलने में सफलता प्राप्त की.

ये भी पढ़ेंः उपयोगकर्ता जल्द ही अपनी पसंद का ट्विटर संस्करण चुन सकेंगे: मस्क

पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड (Earth Magnetic Field) में कई तरह की वैज्ञानिक घटनाएं घटती रहती हैं. यह पृथ्वी को कॉस्मिक रेडिएशन और सूरज से निकलने वाले रेडिएशन से बचाती हैं. पृथ्वी के आंतरिक चुंबकत्व से यह ग्रह के चारों ओर धूमकेतु के आकार का एक ऐसा क्षेत्र बनाता है जो इस रेडिएशन से उसे सुरक्षा प्रदान करती है. इसी दौरान इस मैग्नेटिक फील्ड से ये आवाज निकलती है जो सुनने में काफी भयानक लगती है. यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने इसी आवाज को रिकार्ड कर जारी किया है. इन्हीं चुंबकीय संकेतों को ऑडियो में बदला गया है, जो सुनने पर काफी कर्कश और डरावना लगता है. नीचे दिए गए लिंक में आप भी इसे सुन सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Earth Magnetic Field Earth Scary Sound Magnetic Field sound Space News Scientists Horrifying sound Radiation European Space Agency
      
Advertisment