पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स पर हैकर्स की घुसपैठ, कई अकाउंट्स हुए हैक

सोशल मीडिया (social media) के सबसे बड़े हथियार ट्विटर पर हैकर्स की घुसपैठ शुरू हो गई है. राजनेताओं के बाद अब पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स हैक होने की खबर है.

author-image
Sunder Singh
New Update
hackers

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

सोशल मीडिया (social media) के सबसे बड़े हथियार ट्विटर पर हैकर्स की घुसपैठ शुरू हो गई है. राजनेताओं के बाद अब पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स हैक होने की खबर है. हैरत की बात ये है कि अकेले न्यूज नेशन के तीन वरिष्ठ पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स हैकर्स द्वारा हैक कर लिए गए हैं. जिसके चलते एक बार फिर ट्विटर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य कई राजनेताओं के भी ट्विटर अकाउंट्स हैक होने का सिलसिला चला था. जिसके बार ट्विटर हरकत में आया था. वहीं ट्विटर के मुताबिक, अगर यूजर्स ने अपना यूजरनेम और पासवर्ड किसी मैलिशियस थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट को दिया है तो हैक होने के चांस बढ़ जाते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Married लोगों की जागी किस्मत, पत्नी के इस अकाउंट में आएंगे 45000 रुपए

न्यूज नेशन के पत्रकार विद्या नाथ झा बताते हैं कि मेरे पास मेल आया था. मेल में एक लिंक लगा था. जैसे ही उन्होने लिंक को क्लिक किया ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. अभी तक उनका ट्विटर अकाउंट शुरू नहीं किया गया है. उन्होने ट्विटर सपोर्ट में शिकायत की है. वहीं पत्रकार ज्योति तनेजा भसीन बताती हैं कि व्हाट्सप पर उन्हें एक लिंक मिला था. जैसे ही मैने लिंक क्लिक किया. अकाउंट हैक हो गया. हालाकि शिकायत के बाद उनका ट्विटर हैंडल फिर से शुरू कर दिया गया है. न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार बताते हैं कि उनके पास भी एक मेल आया था. जिस पर क्लिक करने के बाद उनका भी ट्विटर हैंडल हैक हो गया. उन्होने भी मामले की शिकायत की है. अभी तक उनका अकाउंट शुरू नहीं हो सका है.

ट्विटर अकाउंट्स को ऐसे करें सुरक्षित
एक्सपर्ट संदीप राय बताते हैं अकाउंट्स के हैक होने की स्थिति में आपको सेटिंग्स में में जाकर पासवर्ड टैब से अपना पासवर्ड तुरंत बदलना चाहिए. अगर आप लॉगआउट हैं तो तुरंत लॉगिन पर जाइए और अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कीजिए. ऐसे में आपको एक मजबूत पासवर्ड का चयन करना चाहिए, जिसका पहले इस्तेमाल नहीं हुआ हो. अगर आप लॉगिन इन नहीं कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है.

HIGHLIGHTS

  • पिछले दिनों राजनेताओं के ट्विटर हैंडल हो गए थे हैक
  • स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का अकाउंट भी हो गया था हैक 
letest news Breaking news news-nation trending news Hackers infiltrate Twitter accounts of journalists india-news social media news
      
Advertisment