logo-image

Google Doodle आज आकर्षक पजल गेम के साथ मना रहा है Pizza Day

गूगल डूडल पर इंटरेक्टिव गेम में दुनिया भर के कुछ सबसे पसंदीदा पिज़्ज़ा डिसप्ले हो रहे हैं. जैसे ही आपक गूगल पर जाएंगे Doodle पर पिज्जा जैसा आकार दिखाई देगा. इस स्पेशल पिज्जा पर क्लिक करते ही इसमें पिज्जा के 11 मेन्यू नजर आएंगे.

Updated on: 06 Dec 2021, 01:31 PM

highlights

  • मेन्यू में भारत के सबसे पसंदीदा पनीर टिक्का पिज्जा भी शामिल  
  • Google का आज का डूडल (Doodle) काफी अलग दिखाई दे रहा है
  • गूगल डूडल पर इंटरेक्टिव गेम में सबसे पसंदीदा पिज्जा डिसप्ले हो रहे

नई दिल्ली:

Google का आज का डूडल (Doodle) काफी अलग दिखाई दे रहा है. गूगल ने अपने डूडल के जरिए पिज्जा कटिंग गेम पेश की है. आज का आकर्षक गूगल डूडल दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक पिज्जा का जश्न मनाता दिख रहा है. वर्ष 2007 में आज ही के दिन UNESCO की प्रतिनिधि सूची में नीपोलिटन "पिज़ाइउलो" की बनाने की विधि को शामिल किया गया था. इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक बताया गया था. इसी वजह से गूगल डूडल (Google Doodle) में आज पॉप्युलर पिज्जा डिश को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : Google ने आज से लागू कर दिया नया नियम, नहीं जाने तो उठाना होगा नुकसान

गूगल डूडल पर इंटरेक्टिव गेम में दुनिया भर के कुछ सबसे पसंदीदा पिज़्ज़ा डिसप्ले हो रहे हैं. जैसे ही आपक गूगल पर जाएंगे Doodle पर पिज्जा जैसा आकार दिखाई देगा. इस स्पेशल पिज्जा पर क्लिक करते ही इसमें पिज्जा के 11 मेन्यू नजर आएंगे, जिनको कट करने का ऑप्शन आपके सामने रखा जाएगा. इस पिज्जा को सही-सही काटने के बाद गूगल आपको स्टार्स भी देगा, जिन्हें वो आगे शेयर भी कर सकते हैं. यहां एक खास बात ये है कि जितनी अच्छी तरीके से आप स्लाइस काटेंगे उतने ही आपको स्टार्स मिलेंगे. इस मेन्यू में भारत के सबसे पसंदीदा पिज्जा में से एक पनीर टिक्का पिज्जा भी शामिल है. 

कौन-कौन से पिज्जा हैं शामिल

    • मार्गेरिटा पिज्जा (पनीर, टमाटर, तुलसी)
    • पेपरोनी पिज्जा (पनीर, पेपरोनी)
    • व्हाइट पिज्जा (पनीर, व्हाइट सॉस, मशरूम, ब्रोकोली)
    • कैलाब्रेसा पिज्जा (पनीर, कैलाब्रेसा, प्याज के छल्ले) होल ब्लैक ऑलिव्स)
    • मुज़ेरेला पिज़्ज़ा (चीज़, ऑरेगैनो, होल ग्रीन ऑलिव्स)
    • हवाईयन पिज़्ज़ा (चीज़, हैम, पाइनएप्पल)
    • मैग्यारोस पिज़्ज़ा (चीज़, सलामी, बेकन, प्याज, चिली पेपर)
    • टेरीयाकी मेयोनेज़ पिज़्ज़ा (चीज़, टेरीयाकी) चिकन समुद्री शैवाल, मेयोनेज़)
    • टॉम यम पिज्जा (पनीर, झींगा, मशरूम, मिर्च मिर्च, नींबू के पत्ते)
    • पनीर टिक्का पिज्जा (पनीर, शिमला मिर्च, प्याज, लाल शिमला मिर्च)
    • मिठाई पिज्जा