DRDO ने बनाई भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI (Photo Credit: @ANI)
नई दिल्ली:
भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI (Pistol) बन गई है, जिसको डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) ने बनाया है. इस मशीन पिस्तौल को DRDO ने सेना मदद से बनाई है. इस पिस्तौल को डिफेंस फोर्स में 9mm पिस्तौल को बदलने के बदलने के लिए तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें : नई पॉलिसी पर 'बवाल', WhatsApp ने कहा- आपके चैट पूरी तरह सेफ
DRDO ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह पिस्तौल 100 मीटर की रेंज पर फायर कर सकती है और यह इजरायल की उजी सीरीज (Uzi series) की तोपों की श्रेणी में शामिल है. इस स्वदेशी पिस्तौल ASMI (Pistol) को सेना के एक कार्यक्रम में दिखाया गया है.
India’s first indigenous machine pistol ASMI developed jointly by DRDO (Defence Research and Development Organisation) and Indian Army displayed today at the Army’s innovation display event. The gun would be offered to replace the 9mm pistols in the defence forces. pic.twitter.com/lKofRZJHb0
— ANI (@ANI) January 13, 2021
यह भी पढ़ें : Fact Check : सरकार ने कर्मचारियों को 20 दिनों छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया, जानें सच
डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने कहा है, इसके विकास के दौरान पिछले चार महीने में 300 राउंड की फायरिंग की गई. इसके अलावा DRDO की ही एक यूनिट Combat Vehicles Research and Development Establishment (CVRDE) के द्वारा unmanned aerial vehicles में लगने वाले Retractable landing gear systems को भी रविवार को नौसेना को सौंपा गया है.