Fact Check : सरकार ने कर्मचारियों को 20 दिनों छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया, जानें सच

Fact Check: सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह केंद्र ने फैसला किया है कि उसके सभी स्थायी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय कम से कम 20 दिनों की अर्जित छुट्टी लेनी होगी, बजाय इसके कि वे जमा करें.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Fact Check  Govt Employees Asked To Take at Least 20 Days Earned Leave

सरकार ने कर्मचारियों को 20 दिनों छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

एक वायरल पोस्ट (Viral Post) सोशल मीडिया (Social Media) पर यह दावा कर रहा है कि सरकार ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए हर साल कम से कम 20 दिन की अर्जित छुट्टी (Leave) लेना अनिवार्य कर दिया है. इस फर्जी दावे में यह भी कहा गया है कि सरकार (Government) ने अपने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह केंद्र ने फैसला किया है कि उसके सभी स्थायी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय कम से कम 20 दिनों की अर्जित छुट्टी लेनी होगी, बजाय इसके कि वे जमा करें.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Fact Check: क्या रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की फीस 500 रुपए कर दी गई?

फर्जी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकार द्वारा संचालित बैंक 2018 के अंत से दस दिनों की छुट्टी पर अपने कर्मचारियों को भेजने के लिए शुरू कर चुके हैं. फर्जी दावों को खारिज करते हुए, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा एक तथ्य-जांच में कहा गया है कि सभी समाचार रिपोर्ट में किए गए दावे झूठे और निराधार हैं.

यह भी पढ़ें : रेलवे की ग्रुप सी कमर्शियल क्लर्क का अपॉइंटमेंट लेटर जारी? जानें सच

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस वायरल खबर की पड़ताल की है. जिसमें उसे गलत पाया है. उसने अपने ट्विटर हैंडल पर फेंक खबर की पूरी सच्चाई पोस्ट की है. पीआईबी ने लिखा-यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए हर साल कम से कम 20 दिन की अर्जित छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया है, बजाय इसके कि वे जमा करें. PIB Fact Check में दावा Fake है. केंद्रीय सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

Source : News Nation Bureau

Govt Employees फैक्ट चेक पीआईबी फैक्ट चेक fake news fact check news Fact Check latest news in Fact Check सरकार फैक्ट चेक न्यूज fake post pib fact check
      
Advertisment