कोरोना पर शुद्ध का वार, 15 मिनट में कमरे को करेगा संक्रमण मुक्त

देश में कोरोना वायरस (CoronaVius Covid-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकेने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने शुद्ध 'अल्ट्रावायलेट हेल्पर डिसिन्फेक्शन हेल्पर' विकसित किया है. यह कमरे को महज 15 मिनट में संक्रमण मुक्त करने में सक्षम है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
covid 19

Corona Virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

देश में कोरोना वायरस (CoronaVius Covid-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकेने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने शुद्ध 'अल्ट्रावायलेट हेल्पर डिसिन्फेक्शन हेल्पर' विकसित किया है. यह कमरे को महज 15 मिनट में संक्रमण मुक्त करने में सक्षम है. इसका प्रयोग मुख्य रूप से घर के कमरों, क्वारंटाइन सेंटरों, अस्पताल, मॉल, स्टोर रूम को विसंक्रमित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है.

Advertisment

आईआईटी कानपुर इमेजिनरी लेबोरेटरी में बने शुद्ध हैंडी अल्ट्रावॉयलेट डिसिन्फेक्शन हेल्पर को स्मार्ट फोन द्वारा संचालित किया जाएगा. जिससे 15 मिनट में अपने पूरे कमरे में हर रखे समान को विसंक्रमित किया जा सकता है.

और पढ़ें: सूर्यास्त के बाद आसमान में गड़ा लें नजर, हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतू NEOWISE आएगा नजर

इसे प्रो़ ज़े रामकुमार, डॉ. अमनदीप सिंह और शिवम सचान ने मिलकर तैयार किया है. डा़ अमनदीप ने बताया कि कोरोना महामारी के चक्कर में लोग समान को छूने से डरते हैं. वहीं तरल डिसिन्फेक्शन के काफी नकारात्मक प्रभाव हैं. ऐसे में इमेजिनरी लेबोरेटरी, आई़ आई़ टी कानपुर ने शुद्घ (स्मार्टफोन संचालित हैंडी अल्ट्रावयलेट डिसिन्फेक्शन हेल्पर) नामक एक सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है.

उन्होंने कहा कि शुद्घ को स्मार्ट फोन के माध्यम से चलाया जा सकता है. इसे ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से चलाया जा सकता है. इसमें 6 लाइट लगी है. इसके उपकरण को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. रूम के हिसाब से लाइट उपयोग कर सकते हैं. अगर रूम बड़ा है तो ज्यादा लाइटों का उपयोग किया जा सकता है. यह महज 15 मिनट में कमरे को विसंक्रमित कर देगा. इसका उपयोग अस्पताल, होटल, मॉल, कार्यालय, स्कूल में संक्रमण को रोकने में प्रयोग किया जा सकता है.

प्रो़ जे राजकुमार ने बताया कि एक एंड्राइड एप्लिकेशन इंस्टल करके आप अपने उपलब्ध स्मार्टफोन का उपयोग करके उत्पाद के ऑन -ऑफ , गति और स्थान को दूरस्थ रूप से नियंत्रित कर सकते है. शुद्घ में 15 वाट की छह यूवी लाइट्स हैं जिन्हें व्यक्तिगत रूप से दूर से ही नियंत्रित की जा सकती है. प्रारंभिक परीक्षण ने साबित कर दिया है कि अपने पूर्ण अपरेशन में डिवाइस लगभग 15 मिनट में 10 वर्ग फुट के कमरे को विसंक्रमित कर सकता है.

covid-19 IIT Kanpur Shudh Technology News coronavirus
      
Advertisment