सूर्यास्त के बाद आसमान में गड़ा लें नजर, हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतू NEOWISE आएगा नजर, नग्न आंखों से भी देख सकेंगे लोग

दरअसल, हजार साल में एक बार दिखने वाला NEOWISE नाम का धूमकेतु को 14 जुलाई से आसमान में स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
NEOWISE

हजार साल बाद अब फिर दिखेगा धूमकेतू NEOWISE, नग्न आंखों से देगा दिखाई( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

वैसे तो अंतरिक्ष अनगिनत रहस्यों से भरा पड़ा है, मगर कभी-कभी अंतरिक्ष की कुछ घटनाएं पृथ्वी पर भी अपना असर दिखाती हैं. अंतरिक्ष में अधिकतर ऐसी घटनाएं होती है, जिन्हें मनुष्य किसी भी तरह से देख ही नहीं सकता है. लेकिन एक अपने किस्म की अद्भुत घटना 14 जुलाई से  घटने जा रही है. जिसे लोग नम आंखों से भी देख सकते हैं. इस अद्भुत घटना को भारत के लोग भी देख पाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नासा ने अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, देख कर लोग रह गए दंग

दरअसल, हजार साल में एक बार दिखने वाला NEOWISE नाम का धूमकेतु को 14 जुलाई से आसमान में स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा. धरती के उत्तरी गोलार्द्ध ( Northern Hemisphere) पर रहने वाले लोग इस धूमकेतु को नग्न आंखों से देख सकेंगे. यानी भारत में भी यह NEOWISE धूमकेतु दिखाई देगा. 14 जुलाई से एक धूमकेतु, उत्तर-पश्चिमी आकाश में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. यह अगले 20 दिनों तक लगभग 20 मिनट तक सूर्यास्त के बाद दिखाई देगा. लोग इसे नग्न आंखों से देख सकते हैं.

बता दें कि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मार्च में एक अजीब घटना अपने कैमरे में कैद की थी. नासा ने पता लगाया कि धरती से 200 मिलियन किलोमीटर दूर एक धूमकेतु स्थित है, जो काफी दूर होने की वजह से साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा था. एस्ट्रोनॉमर्स ने 5 जुलाई को इसे ऐरिजोना में देखा था. इस धूमकेतु की तस्वीर ऐस्ट्रोफटॉग्रफर क्रिस ने तस्वीर ली थी. 11 जुलाई की सुबह आसमान में सबसे ऊंचाई पर होने की वजह से यह दिखा नहीं.

यह भी पढ़ें: ISRO के मंगलयान ने ली मंगल के सबसे बड़े चंद्रमा की तस्वीर 

वैज्ञानिकों के अनुसार, धूमकेतु NEOWISE सूर्य से 44 मिलियन किलोमीटर नजदीक से गुजर चुका है. तब से यह धूमकेतु धीरे-धीरे हर रोज क्षितिज के करीब पहुंचता रहा. जुलाई महीने के बीच में यह सूर्यास्त के तुरंत बाद दिखाई देगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह धूमकेतु 22-23 जुलाई को धरती के सबसे नजदीक होगा. 22-23 जुलाई को इसकी धरती से दूरी सिर्फ 100 मिलियन किलोमीटर होगी.

Source : News Nation Bureau

NEOWISE Comet comet
      
Advertisment