Advertisment

चीन ने एक ही रॉकेट से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिए 13 सैटेलाइट

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉग मार्च-6 रॉकेट ने उपग्रहों के साथ शांग्सी प्रांत के तायुन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से उड़ान भरी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Satellite

Satellite (सांकेतिक चित्र)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

चीन (China) ने शुक्रवार को 13 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षाओं में स्थापित करा दिया. इनमें 10 उपग्रह अर्जेंटीना (Argentina Satellites) के हैं, और इसे विदेशी उपग्रहों का सबसे बड़ा प्रक्षेपण माना जा रहा है जो इस कम्युनिस्ट देश को करोड़ों डॉलर दिला सकता है. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘लॉग मार्च-6’ रॉकेट ने उपग्रहों के साथ शांग्सी प्रांत के तायुन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से उड़ान भरी. इन उपग्रहों में अर्जेंटीना की कंपनी ‘सैटेलॉजिक’ द्वारा निर्मित 10 वाणिज्यिक दूर संवेदी उपग्रह भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: भारत के रडार इमेजिंग उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती आज से शुरू

शुक्रवार को हुआ प्रक्षेपण लॉग मार्च रॉकेट श्रेणी का 351वां प्रक्षेपण था
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हुआ प्रक्षेपण लॉग मार्च रॉकेट श्रेणी का 351वां प्रक्षेपण था. गौरतलब है कि पिछले वर्ष अधिकारियों ने कहा था कि चीन सैटेलॉजिक के लिए 90 पृथ्वी निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है. अर्जेंटीना के साथ हुए समझौते के आर्थिक पक्ष के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन ग्रेट वॉल कंपनी के उपाध्यक्ष फू झिहेंग ने चीन के समाचार पत्र से पिछले वर्ष कहा था कि यह समझौता करोड़ों अमेरिकी डॉलर का है.

chinese satellites चीन उपग्रह satellites rocket china चीनी सैटेलाइट Xichang Satellite Launch Centre Argentine Satellites
Advertisment
Advertisment
Advertisment