Advertisment

अब Whatsapp नंबर बदलना हुआ आसान, Data भी नहीं होगा Delete

अगर आपको भी अपना व्हाट्सएप नंबर चेंज करना है तो ये बहुत आसान है. आप बिना डाटा खोए अपना नंबर आसानी से बदल सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
whatsapp

अब Whatsapp नंबर बदलना हुआ आसान( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

दुनिया भर में लोग व्हाट्सएप को एक मेस्सजिंग एप की तरह इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप एक ऐसा एप है जिसके करोड़ों और मिलियंस में यूज़र्स है. इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस देने वाला ये एप लोगों की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इस एप से कई सारे काम आसान हो चुके हैं. जैसे कोसों दूर बैठा इंसान आपसे कुछ ही सेकंड्स में जुड़ सकता है वीडियो कॉल के जरिए. कुछ ही मिनट में मैसेज मीलों दूर बैठे करीबी को आप भेज सकते हैं. लेकिन कुछ दिक्कतें व्हाट्सएप से भी आती है. वो है नंबर बदलते समय सारा डाटा उड़ जाना. किसी भी कारण से अगर आप अपना व्हाट्सप्प नंबर बदलते हैं तो इस बात का डर होता है कि कहीं उनके सारे चैट्स व जरूरी डाक्यूमेंट्स डिलीट न हो जाएं. अगर आपको भी अपना व्हाट्सएप नंबर चेंज करना है तो ये बहुत आसान है. आप बिना डाटा खोए अपना नंबर आसानी से बदल सकते हैं. यहां बताये गए आसान टिप्स को देख कर आप बिना डाटा खोये अपना नंबर बदल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- टिकटॉक पर ओपन सोर्स लाइसेंस के उल्लंघन का आरोप : रिपोर्ट

-बिना डाटा खोए फोन नंबर चेंज करना बेहद आसान है. इसके लिए आपका नया नंबर एक्टिवेट होना चाहिए, क्योंकि आपको इसके लिए ओटीपी की जरूरत होगी. 

-सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन करके सेटिंग सेक्शन में जाएं. यहां आपको अकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद चेंज नंबर पर जाएं, यहां पर कुछ इंस्ट्रक्शन लिखे होंगे जिसे पढ़ कर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है. 

-यहां पर आपको पुराना और नया नंबर देना होगा, और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें. ये करने के बाद आपके पास एक डिसीजन कन्फर्मेशन मैसेज आएगा. यहां पर आपसे ये पूछा जाएगा कि क्या आप इस चेंज के बारे में अपने कॉन्टैक्ट को नोटिफाई करना चाहते हैं?

-यहां आप अपने अनुसार ऑल कॉन्टैक्ट, कॉन्टैक्ट आई हैव या कस्टम के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. कॉन्टैक्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर आपके व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को इन्फो अपडेट दिया जाएगा. इस प्रोसेस के बाद आपका वॉट्सऐप रिस्टार्ट हो जाएगा, और आपका नंबर नया अपडेट हो जायेगा. 

यह भी पढ़ें- पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स पर हैकर्स की घुसपैठ, कई अकाउंट्स हुए हैक

Source : News Nation Bureau

Whatsapp Trick WhatsApp Privacy WhatsApp Delete Massage Whatsapp Notification
Advertisment
Advertisment
Advertisment