एप्पल इन दिनों सैमसंग स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है और इसके लिए उसने बड़ी संख्या में सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले आर्डर किए हैं. एक एप्पल इनसाइडर ने आईस यूनिवर्स नाम के एक लीक का हवाला देते हुए कहा है कि एप्पल इन दिनों सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड की तर्ज पर एक फोल्डिंग फोन पर काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: PUBG बैन तो अब ये Games बन सकते हैं सबसे बेहतर विकल्प
आईस यूनिवर्स की मानें तो एप्पल ने सैमसंग से मंगाए गए सैम्पल यूनिट्स की टेस्टिंग की है और इसके बाद उसने फोल्डेबल डिस्प्ले सैमसंग से आर्डर किया है. सैमसंग काफी समय से एप्पल का प्रमुख सप्लायर रहा है. यह आईफोन्स के लिए ओएलईडी स्क्रीन्स एप्पल को सप्लाई करता है.
यह भी पढ़ें: वेब पेज पर फेसबुक देगा व्हाट्सअप में सुरक्षा सेंध की जानकारी
यह मानते हुए कि सैमसंग फोल्डेबल फोन के क्षेत्र में पायनियर है और दोनों के बिजनेस के लिहाज से अच्छे रिश्ते हैं, ऐसे में फोल्डेबल डिस्प्ले को लेकर सैमसंग पर भरोसा कर सकता है. सैमसंग ने इसे देखते हुए फोल्डेबल डिस्प्ले का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है. उसने मांग के लिहाज से हर साल एक करोड़ यूनिट्स बनाने का फैसला किया है.
Source : IANS