/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/inspiration4x-33.jpg)
इंस्पिरेशन 4 एक्स क्रू की हुई वापसी, एलन मस्क ने दी बधाई( Photo Credit : ANI )
तीन दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के बाद इंस्पिरेशन 4 एक्स (inspiration4x crew return to earth ) धरती पर लौट आया है. भारतीय समयानुसार रविवार यानी आज सुबह 4.30 बजे पृथ्वी पर लौटा. स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा, अमेरिका के तट पर अटलांटिक महासागर में सुरक्षित रूप से नीचे उतरा. इसमें मौजूद चारों अतंरिक्ष यात्री सुरक्षित और खुश हैं. वहीं, खुशी का इजहार करते हुए स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट कर बधाई दी वहीं स्पेस एक्स ने क्रू सदस्यों का पृथ्वी पर वापस स्वागत करते हुए लिखा, 'वेलकम बैक!'
स्पेस एक्स अंतरिक्ष विमान के उतरने की जानकारी ट्वीट के जरिए लोगों से साझा करता रहा. भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 3 बजे स्पेस एक्स ने ट्वीट कर बताया कि मौसम अच्छा है और यह क्रू आराम से अटलांटिक सागर में उतर सकता है. अभी यह अंतिम कक्षा में पहुंच चुका है. यह 7:06 pm (Eastern Daylight Time) बजे अटलांटिक सागर में फ्लोरिडा के तट के पास वापस उतरेगा.
#WATCH | After orbiting Earth for 3 days, four astronauts of Inspiration4 flying aboard SpaceX’s Dragon spacecraft safely splashed down in Atlantic Ocean off coast Florida, US today, marking the completion of world’s first all-civilian human spaceflight to orbit
(Video: SpaceX) pic.twitter.com/HNeuHq3b2t
— ANI (@ANI) September 18, 2021
बता दें कि स्पेस 16 सितंबर को लॉन्च किया गया था. बुधवार को (भारत समयानुसार गुरुवार सुबह 5.30 बजे) स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में ऐतिहासिक लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39 से ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार हुए थे. स्पेसक्रॉफ्ट की कमान टेक उद्यमी जेरेड इसाकमैन ने संभाली, और इसके साथ मेडिकल ऑफिसर हेली आर्सीनॉक्स, मिशन के स्पेशलिस्ट क्रिस सेम्ब्रोस्की, एक वायु सेना के अनुभवी और एयरोस्पेस डेटा इंजीनियर; और मिशन पायलट डॉ. सियान प्रॉक्टर हैं जो एक भू-वैज्ञानिक, उद्यमी और प्रशिक्षित पायलट है.
इसे भी पढ़ें: फ्लाइट में अब 85 प्रतिशत तक यात्री कर सकते हैं सफर, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी
Our crew chatted from space with the patients of @StJude! Watch the event here: https://t.co/LP6ZHOO8cq
Support St. Jude Children’s Research Hospital: https://t.co/wXT4XvHT2Ppic.twitter.com/OyOtGNpEXE
— Inspiration4 (@inspiration4x) September 17, 2021
अंतरिक्ष में रहने के दौरान क्रू सदस्यों ने अंतरिक्ष से सेंट जूड चिल्ड्रंस हास्पीटल के मरीजों के साथ बातचीत की जो अपने आप में अद्भुत है. इंस्पिरेशन 4 एक्स ने ट्वीट कर जानकारी दी थी.
HIGHLIGHTS
- इंस्पिरेशन 4 एक्स धरती पर लौट आया है
- तीन दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद लौटा
- स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बधाई दी
Source : News Nation Bureau