New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/09/pjimage-6-48.jpg)
Life In Pacific Ocean( Photo Credit : Social Media Twitter @ScienceAlert)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Life In Pacific Ocean( Photo Credit : Social Media Twitter @ScienceAlert)
Life In Pacific Ocean: धरती पर इंसान का जीवन रहस्यमयी घटनाओं से घिरा है. कभी स्पेस को लेकर बड़े खुलासे किए जाते हैं तो कभी जमीन को खोदने पर इतिहास में घटी घटनाओं के सबूत मिलते हैं. वैज्ञानिकों की नई खोजें एक पल के लिए दिमाग सुन्न कर देती हैं. धरती के अलावा भी अन्य ग्रहों में जीवन की संभावनाएं हैं इसके लिए भी लगातार शोध किए जाते हैं. धरती और
स्पेस के बाद समुद्र की गहराइयों में भी जीवन को खोजे जाने के लिए शोध तेजी से हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक रहस्यमयी तस्वीर दुनिया के सामने आई है. इसे वैज्ञानिकों ने पेश किया है. इस तस्वीर में समुद्र के नीचे खोजकर्ताओं को सड़क जैसी आकृतियां मिली हैं, जिसके बारे में पहले माना जा रहा था कि यह इंसानी जीवन का सबूत हो सकता है.
Scientists Follow a 'Yellow Brick Road' in a Never-Before-Seen Spot of The Pacific Ocean https://t.co/awb7ZRyJpu
— ScienceAlert (@ScienceAlert) May 7, 2022
क्या था सड़कनुमा आकृतियों का सच
दरअसल समुद्र के नीचे जीवन की खोज में प्रशांत महासागर की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें पीले रंगों से बनी सड़क दिखाई दे रही है. प्रशांत महासागर में हवाई आइलैंड के उत्तर में शोधकर्ताओं को अवशेष मिले हैं. इसे पहले किसी पुरानी सभ्यता से जुड़ा होना माना जा रहा था. हालांकि बाद में ये साफ हो गया कि खोज में मिले अवशेष झील के सूख जाने के कारण बने हैं.
यह भी पढ़ेंः Black hole को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, कांप जाएंगे इन आवाजों से
इस तस्वीर को एक्सप्लोरेशन वेसल नॉटिलस (exploration vessel Nautilus) ने लिया है. ओशियन एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट से जुड़े शोधकर्ता समुद्र की सतह को खंगाल कर नए रहस्यों से पर्दा उठाने के प्रयासों में हैं.
HIGHLIGHTS