logo-image

वैश्विक कोरोना के मामले 40 करोड़ के पार

वैश्विक कोरोना के मामले 40 करोड़ के पार

Updated on: 09 Feb 2022, 10:05 AM

न्यूयॉर्क:

वैश्विक कोरोना मामले 40 करोड़ की संख्या पार कर गए हैं। ये आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किया है।

डेटा के अनुसार, शाम 5:21 बजे तक दुनिया भर में मौतों की संख्या 5,761,208 और वैश्विक मामलों की संख्या 400,244,031 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 77,025,027 मामले और 908,262 मौतें हुई, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा संख्या में हैं। ये वैश्विक मामलों में 19 प्रतिशत से ज्यादा और वैश्विक मौतों में 15 प्रतिशत से अधिक हैं।

अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,339,611 मामले सामने आए हैं। इसके बाद ब्राजील में अब तक कोरोना के 26,776,692 मामले सामने आए हैं और दुनिया में बड़ा दूसरा देश है जहां कोरोना से सबसे ज्यादा 634,057 लोगों की मौतें हुई हैं।

यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, 1.2 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले देशों में फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और तुर्की भी शामिल हैं, जबकि 200,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देशों में भारत, रूस, मैक्सिको और पेरू शामिल हैं।

वैश्विक मामले 26 जनवरी, 2021 को 10 करोड़ तक पहुंच गए और 4 अगस्त 2021 को बढ़कर 20 करोड़ हो गए जबकि 6 जनवरी 2022 तक 30 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.