New Update
/newsnation/media/media_files/nP7ja4Lw0LTD2vij8oIx.png)
Mark Zuckerberg launches new AI model Llama 3.1
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mark Zuckerberg launches new AI model Llama 3.1
Llama 3.1: मेटा कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने AI को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. जुकरबर्ग ने बताया कि Meta ने अपने एक नए AI Model को पेश कर दिया है. कंपनी ने इस AI Model का नाम Llama 3.1 रखा है. जुकरबर्ग ने कहा कि हमारा यह नया AI Model है. जो कि अब तक का सबसे आधुनिक ओपेन सोर्स मॉडल है. Meta कंपनी ने इसको अब तक के सबसे विकसित मॉडल के तौर पर तैयार किया है. हमारा नया AI Model पिछले एआई मॉडल से ज्यादा बड़ा और एडवांस है. मार्क जुकरबर्ग ने इसका ऐलन Instagram पर वीडियो की मदद से किया है.
बता दें कि अब Meta कंपनी भी AI Model लॉन्च करने की दिशा में Google, Amazon और ChatGPT जैसे AI स्टार्टअप के बीच अपनी अगल पहचान बना रही है. कंपनी के CEO जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा इस साल के अंत तक दुनिया का सबसे ज्यादा AI असिस्टेंट इस्तेमाल करने की राह पर है. उन्होंने आगे कहा हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है. हम जल्द अपने नए एआई मॉडल को ज्यादा से ज्यादा देशों में उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहें है.
Instagram पर वीडियो में Llama 3.1 का ऐलान करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि यह AI Model हमारे पिछले एआई मॉडल से कितना अलग है. उन्होंने कहा कि हमने Llama 3.1 को ऐसे बनाया है जिससे वो और ज्यादा भाषओं को सपोर्ट कर सके. इससे वो ज्यादा मुश्किल सवालों का जवाब देने में सक्षम हो पाएंगा. इसके साथ कंपनी ने अपने मॉडल में एक ऐसा फीचर भी शामिल किया है, जिससे यूजर असानी से इमेज जनरेट कर सकेगा. इस मॉडल में कंपनी ने पहले मॉडल से ज्यादा रिजनिंग उपलब्ध करवाया गया है. इस मॉडल को कंपनी ने तीन ट्रेनिंग पैरामीटर के साथ जारी किया है. इसमें आपको 405 billion पैरामीटर के साथ 70 billion और 8 billion पैरामीटर मिलने वाला है. Llama 3.1 में मिल रहें 405 बिलियन पैरामीटर के कारण यह फ्लैगशिप फाउंडेशन मॉडल है, जिसका अलग-अलग काम में इस्तेमाल हो सकता है. 8 बिलियन मॉडल हल्का, अल्ट्रा-फास्ट मॉडल, जिसे कहीं भी रन किया जा सकता है. इसके 70 बिलियन मॉडल को हाईली परफोर्मेंट, कॉस्ट इफैक्टिव बनया गया है, जिसका इस्तेमाल आप अलग-अलग काम में कर सकते है.