Instagram पर Reels देखना और हुआ आसान, 'Your Algorithm' फीचर ने बदल दिया बहुत कुछ

Instagram New Feature Your Algorithm: इंस्टाग्राम ने नया फीचर ‘योर एल्गोरिदम’ लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक कंटेंट कंट्रोल कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर अमेरिका में जारी हुआ है और जल्द अन्य देशों में पहुंचेगा.

Instagram New Feature Your Algorithm: इंस्टाग्राम ने नया फीचर ‘योर एल्गोरिदम’ लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक कंटेंट कंट्रोल कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर अमेरिका में जारी हुआ है और जल्द अन्य देशों में पहुंचेगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
instagram reel Your Algorithm

इंस्टाग्राम न्यू फीचर 'योर एल्गोरिदम' Photograph: (Grok Ai/Canva)

Instagram New Feature Your Algorithm: इंस्टाग्राम जल्द ही ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जो प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने के अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है. कंपनी ने नए फीचर का नाम ‘योर एल्गोरिदम’ रखा है. इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि पहली बार यूजर्स को यह तय करने का अधिकार मिलेगा कि एल्गोरिदम किन टॉपिक्स पर उनके लिए कंटेंट तैयार करे और किन टॉपिक्स को फीड से दूर रखा जाए. यह मॉडल काफी हद तक टिकटॉक की शैली जैसा होगा, जहां यूजर्स की रुचि और व्यवहार के आधार पर कंटेंट रिकमेंडेशन कस्टमाइज होता है.

Advertisment

केवल अमेरिका में लॉन्च जल्द आएगा बाकी देशों में

कंपनी के अनुसार यह फीचर अभी केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में इस फीचर की उपलब्धता के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी अपडेट्स में यह भारतीय यूजर्स तक भी पहुंच जाएगा.

कैसे काम करेगा ‘योर एल्गोरिदम’? 

इंस्टाग्राम पर यूजर्स को यह दिखाया जाएगा कि वे किन टॉपिक्स या किस तरह के कंटेंट को अधिक देखते हैं और किन्हें कम. इसके बाद यूजर्स सीधे चुन सकेंगे कि वे कौन से टॉपिक्स अपनी फीड में रखना चाहते हैं और किन्हें हटाना चाहते हैं. यदि कोई यूजर नए टॉपिक्स जोड़ना चाहता है तो यह विकल्प भी उपलब्ध होगा. जैसे ही टॉपिक्स अपडेट किए जाएंगे, फीड और रील्स में दिखाई देने वाला कंटेंट उसी के अनुसार बदल जाएगा.

यह फीचर सबसे पहले रील्स टैब में देखा जाएगा और धीरे-धीरे यह एक्सप्लोर सेक्शन सहित ऐप के अन्य हिस्सों तक विस्तार करेगा. इसका उद्देश्य फीड को अधिक प्रासंगिक, रुचिकर और यूजर-फ्रेंडली बनाना है.

अनचाहे कंटेंट से मिलेगी छुटकारा

सोशल मीडिया पर यूजर्स की सबसे बड़ी परेशानी अनचाहे और असंबंधित कंटेंट की भरमार होती है. इंस्टाग्राम का कहना है कि ‘योर एल्गोरिदम’ यूजर्स को वह शक्ति देगा कि वे अपनी फीड से ऐसे सभी टॉपिक्स को पूरी तरह हटा सकें. इससे फीड केवल उन कंटेंट श्रेणियों पर केंद्रित रहेगी जिन्हें यूजर वास्तव में पसंद करता है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने लॉन्च किया कमाल का फीचर, अब अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी होगी विज़िबल

इंस्टाग्राम का आधिकारिक बयान

इंस्टाग्राम ने अपने बयान में कहा है कि समय के साथ यूजर्स की रुचियां बदलती रहती हैं और यह फीचर उन्हें यह नियंत्रित करने का एक बेहतर तरीका देगा कि वे क्या देखना चाहते हैं. कंपनी का कहना है कि एआई की मदद से टॉपिक्स को और अधिक सटीकता से यूजर के अनुरूप बनाया जाएगा. इससे फीड का अनुभव अधिक सहज, निजी और उपयोगकर्ता की पसंद के अनुरूप होगा.

यूजर्स के अनुभव में बड़ा बदलाव संभव

सोशल मीडिया विशेषज्ञों के अनुसार यह फीचर इंस्टाग्राम की पर्सनलाइजेशन रणनीति में बड़ा कदम है. इससे ऐप पर बिताया जाने वाला समय बढ़ सकता है, क्योंकि यूजर्स को अधिक वही कंटेंट मिलेगा जो उनके लिए उपयोगी या मनोरंजक है. दूसरी ओर, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी यह फीचर नए अवसर खोलेगा, क्योंकि अब उन्हें लक्षित ऑडियंस तक अधिक सटीक तरीके से पहुंचने का मौका मिलेगा.

कुल मिलाकर, ‘योर एल्गोरिदम’ इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. यह न केवल फीड को अधिक साफ-सुथरा बनाएगा, बल्कि डिजिटल अनुभव को भी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार ढालने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया पर दुनिया का पहला बैन लागू किया

Instagram
Advertisment