यूट्यूब से घर बैठे करना चाहते हैं अच्छी कमाई? तो शौक को बनाएं फुल-टाइम करियर, फॉलो करें ये टिप्स

यूट्यूब अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. अगर आपके पास हुनर या जानकारी है, तो इसके जरिए हर महीने अच्छी कमाई और पहचान दोनों हासिल की जा सकती है.

यूट्यूब अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. अगर आपके पास हुनर या जानकारी है, तो इसके जरिए हर महीने अच्छी कमाई और पहचान दोनों हासिल की जा सकती है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
how-to-earn-money-from-youtube

आज के डिजिटल दौर में यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है. यह अब लाखों लोगों के लिए रोजगार और फुल-टाइम करियर का बड़ा माध्यम बन चुका है. भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कई ऐसे क्रिएटर्स हैं जो घर बैठे हर महीने लाखों और करोड़ों रुपये तक कमा रहे हैं. अगर आपके पास कोई स्किल, जानकारी या नया आइडिया है, तो आप भी यूट्यूब के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो आइए यहां जानते हैं कुछ जरूरी बातें.

Advertisment

AdSense से होती है अच्छी कमाई

यूट्यूब से कमाई का सबसे जाना-पहचाना तरीका Google AdSense है. जब आपका चैनल यूट्यूब की शर्तें पूरी कर लेता है, तब आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखने लगते हैं और उन्हीं विज्ञापनों से आपको पैसे मिलते हैं. AdSense के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए. साथ ही पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का वॉच टाइम या फिर शॉर्ट्स के लिए तय व्यू लिमिट पूरी करनी होती है. इसके बाद वीडियो के व्यूज और ऐड पर क्लिक के हिसाब से आपकी हर महीने कमाई होती है.

ब्रांड स्पॉन्सरशिप

AdSense के अलावा यूट्यूब से कमाई का एक बड़ा जरिया ब्रांड स्पॉन्सरशिप भी है. जब आपके चैनल पर अच्छी ऑडियंस बन जाती है और लोग आप पर भरोसा करने लगते हैं, तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क करती हैं. एक स्पॉन्सर वीडियो के बदले हजारों से लेकर लाखों रुपये तक मिल सकते हैं.

YouTube Shopping और Affiliate Marketing

बता दें कि YouTube Shopping और Affiliate Marketing के जरिए भी कमाई की जा सकती है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से अगर कोई सामान खरीदता है, तो आपको उस पर कमीशन मिलता है. यह तरीका खासतौर पर टेक, फैशन, गैजेट और लाइफस्टाइल चैनलों के लिए फायदेमंद है.

Super Chat और Membership

लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले क्रिएटर्स Super Chat और Channel Membership से भी पैसे कमा सकते हैं. लाइव के दौरान दर्शक पैसे भेज सकते हैं और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए मंथली फीस भी ली जा सकती है.

यूट्यूब के लिए चुनें ये ट्रेंडिंग बीट

अगर आप यूट्यूब पर नया चैनल शुरू करना चाहते हैं, तो एजुकेशन, स्किल-बेस्ड कंटेंट, गेमिंग, टेक, फाइनेंस, फिटनेस, लाइफस्टाइल और व्लॉगिंग जैसे ट्रेंडिंग निच आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. सही मेहनत और लगातार काम से यूट्यूब आपकी आमदनी और पहचान दोनों बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें- 5 बेस्ट Battery Backup वाले Mobile Phones जिनमें मिल सकती है 2 दिन की बैटरी लाइफ

Youtube Technology News
Advertisment