logo-image

इस महीने लॉन्च हो सकता है शाओमी रेडमी 4, कंपनी ने जारी किया टीजर

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आती है। इस बार भी कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसी महीने कंपनी एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

Updated on: 07 May 2017, 03:28 PM

नई दिल्ली:

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आती है। इस बार भी कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसी महीने कंपनी एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने इंडिया के ट्विटर हैंडल पर दी है। इसमें कंपनी ने बताया है कि जल्द ही कंपनी नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है।

टेक एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि शायद शाओमी कंपनी रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अपने ट्वीट में फिलहाल किसी डेट या मोबाइल का जिक्र नहीं किया है। ट्वीट में कंपनी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें लिखा है 'पावर इन योर हैंड'।

और पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन, 2.45 इंच होगा स्क्रीन का साइज

शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने भी ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि कंपनी इस महीने बड़ी घोषणा कर सकती है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही किस नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी भारत में पहला एमआई होम स्टोर भी लॉन्च करने वाली है।

बता दें कि रेडमी 4 पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। लेकिन, इसे केवल चाइनीज यूजर के लिए मार्केट में लाया गया था। तभी से भारतीय यूजर इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चाइना में फिलहाल इस फोन की कीमत 6,900 रुपये है। वहीं रेडमी 4 की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 8,900 रुपये है।

और पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन, 2.45 इंच होगा स्क्रीन का साइज