logo-image

Xiaomi 2 नवंबर को भारत में लॉन्च कर सकता है Mi Note 3

Xiaomi 2 नवंबर को भारत में सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन की एक नई सीरीज़ लॉन्च करेगा। टीज़र में इस्तेमाल किया जाने वाला 'एक न्यू सीरीज़ आ रहा है' शब्द Mi A1 के लॉन्च से पहले आया है।

Updated on: 30 Oct 2017, 10:31 AM

नई दिल्ली:

Xiaomi 2 नवंबर को भारत में सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन की एक नई सीरीज़ लॉन्च करेगा। टीज़र में इस्तेमाल किया जाने वाला 'एक न्यू सीरीज़ आ रहा है' शब्द Mi A1 के लॉन्च से पहले आया है। माना जा रहा है कि अब Xiaomi भी विवो, ओप्पो और जियोनी की तरह बेहतर सेल्फी कैमरा देने पर विचार कर रहे हैं।

एक ट्वीट में, Xiaomi इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि कंपनी के पास 'बेस्ट सेल्फ़ी कैमरा' स्मार्टफोन लॉन्च के लिए कई आश्चर्यजनक प्लान हैं। यह पहली बार है कि Xiaomi स्पष्ट रूप से संकेत दे रहा है कि वो एक बेहतर सेल्फी कैमरा के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

Mi Note 3 पिछले महीने चीन में Mi Mix 2 के साथ लॉन्च हुआ।

क्या है खास फीचर्स

1-5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले
2- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट है।
3-Mi Note 3 स्मार्टफोन है।
4- 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज है।
5- 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
6-हैंडसेट की बैटरी 3500mAh की है और ये क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।