logo-image

सोनी ने Xperia XZ Premium स्मार्टफोन किया लॉन्‍च, जानिए क्या है खास फीचर्स

बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोनी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन XZ Premium लॉन्च किया है। इस फोन का लोगों को काफी समय से इंतजार है। इस फोन की खासियत की बात करे तो कहा जा रहा है कि यह फोन टीवी से बेहतर है।

Updated on: 27 Feb 2017, 05:31 PM

नई दिल्ली:

बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोनी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन XZ Premium लॉन्च किया है। इस फोन का लोगों को काफी समय से इंतजार है। इस फोन की खासियत की बात करे तो कहा जा रहा है कि यह फोन टीवी से बेहतर है। फोन की स्क्रीन को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए गुरिल्ला ग्लास लगाया गया है।

क्या खास फीचर्स हैं Sony Xperia XZ Premium में

1- फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है।
2-पहला फोन है कि जिसका 4Kएचडीआर डिस्प्ले है। इसका मतलब है कि आपके घरों में लगे टीवी से भी कहीं ज्यादा बेहतर क्वॉलिटी इस फोन के डिस्प्ले की है।
3- इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और 19 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है।
4- क्वॉलकॉम न्यू स्नैपड्रैगन 835 का प्रोसेसर लगा हुआ है।
5- 3230एमएएच की बैटरी है।
6- मेमोरी की बात करे तो 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दिए गए हैं।

और पढ़ें: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोटोरोला ने moto G5 और moto G5 प्लस को किया लॉन्च, जानिए स्मार्टफोन की खासियत

यह फोन दो डिजाइन में उपलब्ध है-ल्युमिनस क्रोम और डीप सी ब्लू। यह फोन वाटरप्रूफ है।

और पढ़ें: रामजस विवाद पर कांग्रेस और बीजेपी में तकरार, गुरमेहर कौर ने दिल्ली महिला आयोग में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने दी सुरक्षा