logo-image
Live

Microsoft Event 2017: माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस लैपटॉप और Windows 10 S किया लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट मंगलवार की रात हार्डवेयर इवेंट का आयोजन करेगी। इसका आयोजन न्यू यॉर्क शहर में होगा। माना जा रहा है कि इस इवेंट की थीम स्टूडेंट बेस्ड हो सकती है।

Updated on: 02 May 2017, 09:09 PM

नई दिल्ली:

माइक्रोसॉफ्ट का हार्डवेयर इवेंट चल रहा है। इसका आयोजन न्यू यॉर्क शहर में हो रहा है। इस इवेंट की थीम स्टूडेंट बेस्ड है। इस इवेंट में कंपनी ने Windows 10 S लॉन्च कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट टैबलेट की नई जेनरेशन सरफेस प्रो 5 भी लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा नए टैबलेट विंडोज 10 क्लाउड पर बेस्ड होगा। यह गूगल क्रोम पीसी की टक्कर में लॉन्च होगा। 

LIVE UPDATES

#माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस लैपटॉप किया लॉन्च

विंडोज 10 एस क्लासरूम के बेद महत्वपुर्ण है। इसमें ऑफिस 365 जैसी एप्लिकेशन है

#माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 S किया लॉन्च

# सत्य नडेला ने कहा, 'प्रौद्योगिकी शिक्षकों को कक्षा में मदद करे न की उनके काम में बाधा डालने वाला हो'

#सीईओ @ सत्यनडेला आज के माइक्रोसॉफ्ट इवेंटके लिए मंच पर पहुंचे

#माइक्रोसॉफ्ट हार्डवेयर इवेंट की तैयारी हो गई है।

#माइक्रोसॉफ्ट हार्डवेयर इवेंट भारतीय समयनुसार रात 7 बजे शुरू होगा

इसमें 13.5 इंच की डिस्प्ले, यूएसबी पोर्ट, सर्फेस कनेक्टर, मिनी डिस्प्ले पोर्ट और 14.47mm पतला होगा। यदि ऐसा होता है यूजर्स को पीसी स्टोरेज को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। जैसे- यूजर्स चाहें तो कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की बजाय उसे क्लाउड में यूज कर सकते हैं।