logo-image

HTC U Ultra और HTC U Play भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध, जानिए क्या है खास

ताइवान की कंपनी HTC के दो स्मार्टफोन HTC U Ultra और HTC U Play को भारत में अब खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है।

Updated on: 07 Mar 2017, 07:06 AM

नई दिल्ली:

ताइवान की कंपनी HTC के दो स्मार्टफोन HTC U Ultra और HTC U Play को भारत में अब खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है। फोन की कीमत की बात करे तो HTC U Ultra की कीमत 59,990 रुपये और HTC U Play की कीमत 39,990 रुपये है।

HTC U Play में है ये खास फीचर्स

1- 5.2 इंच का डिस्प्ले और ऑक्टा कोर Mediatek Helio प्रोसेसर दिया गया है।
2- 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है।
3-16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है।

और पढ़ें: श्याओमी ने लॉन्च किया नोट 4, मात्र 12,999 रुपये में मिलेगा यह बेहतरीन फोन

U Ultra में है यह खास फीचर्स

1- 4GB रैम
2- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर
3- 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध है।
4- 5.7 इंच का QHD डिस्प्ले है
5- इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
6- कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें VoLTE के साथ 4G LTE, GPS/ A-GPS, Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11ac, NFC, DLNA, Miracast फीचर भी दिया गया है।

और पढ़ें: Xiaomi Mi Mix 2 के डिस्प्ले में हो सकता है फिंगरप्रिंट स्कैनर