हाथ की रेखाओं में छिपा है सरकारी नौकरी का रहस्य, जानिए कैसे बनें प्रशासनिक अधिकारी

हाथ में धन, जीवन और ह्रदय रेखाएं होतीं हैं. लेकिन कुछ रेखाएं ऐसीं भी होतीं हैं, जो करियर से जुड़ी जानकारियां देतीं हैं. 

हाथ में धन, जीवन और ह्रदय रेखाएं होतीं हैं. लेकिन कुछ रेखाएं ऐसीं भी होतीं हैं, जो करियर से जुड़ी जानकारियां देतीं हैं. 

author-image
Pradeep Singh
New Update
palmistry

हाथ की रेखाओं में भविष्य( Photo Credit : News Nation)

जीवन और धरती का सच रहस्य से घिरा है. व्यक्ति के जीवन और भविष्य की दशा-दिशा ग्रहों की चाल पर तय होती है.  हर व्यक्ति के भविष्य का सच उसकी हस्तरेखाओं में दर्ज होता है. व्यक्ति के हाथ की रेखाओं में उसका भविष्य छिपा होता है. लेकिन क्या आपको पता है हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति के हाथ में मौजूद लकीरों और चिह्नों को देखकर उसके भविष्य और आर्थिक स्थिति के बारे में जाना जा सकता है. वहीं हाथ में धन, जीवन और ह्रदय रेखाएं होतीं हैं. लेकिन कुछ रेखाएं ऐसीं भी होतीं हैं, जो करियर से जुड़ी जानकारियां देतीं हैं. 

Advertisment

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर कोई निशान होता है. तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं रहती है. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर त्रिभुज चिह्न या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो तो उन लोगों के भी सरकारी नौकरी के योग रहते है. वहीं ऐसा व्यक्ति राज सत्ता प्राप्त करता है. समाज में उसकी अच्छी  प्रतिष्ठा होती है. साथ ही वह शौक- मौज से जिंदगी काटता है.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई चांदी- ​अब बस इतनी कीमत पर मिलेंगी शानदार कारें

हथेली पर सूर्य पर्वत का बहुत महत्व होता है. सूर्य के प्रबल होने पर व्यक्ति का मान-सम्मान जीवनभर में बढ़ता रहता है. हथेली पर सूर्य पर्वत सबसे छोटी उंगुली के पहले वाली उंगली के नीचे होती है. (रिंग फिंगर के नीचे) अगर सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकलती हो तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

ये रेखा बनाती है प्रशासनिक अधिकारी

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा से कोई लकीर निकलकर गुरु पर्वत की और जाती है तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. ऐसा व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारी बनता है. सरकारी क्षेत्र में व्यक्ति को उच्च पद प्राप्त होता है. वहीं ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. ये समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं. 

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान बनता है तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने के योग बनते हैं. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलकर सूर्य पर्वत जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद प्राप्त होता है. साथ ही ऐसा व्यक्ति समाज में खूब मान- सम्मान प्राप्त करता है. 

Astrology palmistry Government Job In Hand Administrative service
      
Advertisment