BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग ने शुरू की 69 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया, यहां करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर की 69 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर की 69 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. छात्रों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लिंक फिर से एक्टिव कर दिया गया है. आयोग के नोटिस के अनुसार 69 पदों पर अब 5 मई से 9 मई के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन (Online Application) फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि 7 मई से 22 मई तक किया जा सकता है. वहीं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 6 मई से 15 मई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपीएससी जॉब्स UPSC prelims 2020: सिविल सर्विस प्री परीक्षा स्थगित, जानें कब आएगी नई तारीख

प्रोजेक्ट मैनेजर, कुल पद : 69

(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
- अनारक्षित, पद : 28
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद : 07
- अनुसूचित जाति, पद : 11
- अनुसूचित जनजाति, पद : 01
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 12
- पिछड़ा वर्ग, पद : 08
- पिछड़े वर्ग की महिलाएं, पद : 02

यह भी पढ़ें- बिहार में चिकित्सक शिक्षकों, चिकित्सकों सहित विभिन्न श्रेणियों के 1,039 पदों को मंजूरी

परीक्षा का पैटर्न

यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. इसमें तीन भाग होंगे. पहले भाग में भारतीय अर्थशास्त्र एवं उद्योग से 70 अंक, दूसरे भाग में समसामयिक घटनाएं से 40 अंक और तीसरे भाग में मानसिक क्षमता जांच से 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे.

योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल/ मेटलर्जिकल/टेक्सटाइल/केमिकल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन /या इंजीनियरिंग की किसी भी अन्य शाखा में बीई/बीटेक की डिग्री हो.
- इकोनॉमिक्स/मैथ्स/स्टेटिस्टिक्स/फिजिक्स/केमिस्ट्री में ऑनर्स डिग्री हो.
- रेशम टेक्नोलॉजी/प्रबंधन या लेदर टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री.
- एमबीए किया हो, या सीए/आईसीडब्ल्यूए की परीक्षा पास हो.
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीफार्मा की डिग्री प्राप्त हो.

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये, ग्रेड-पे 4800 रुपये.

आयु सीमा (पद/ सेवा के अनुसार)

- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष.
- बिहार के पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष.
- बिहार के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी.
- आयु का निर्धारण 01 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा.

BPSC bihar public service commission sarkari naukari Bihar Job
      
Advertisment